भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के रूप में देखे जाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज Shubman Gill हाल ही अपने रिकॉर्डस् को लेकर चर्चा में बने हुए है। Shubman Gill ने सभी फॉर्मेटों में शतक लगाकर अपना नाम 5वें भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट में बना लिया है।
Shubman Gill टी-20 इंटरनेशनल में शतक जमाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गये है। साथ ही उन्होंने टी-20 में विराट कोहली के नॉटआउट 122 रन के रिकॉर्ड को तोडकर बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉटआउट 126 रनों की पारी खेल नया रिकॉर्ड कायम किया है।
shubman gill highest score in odi: इसके अलावा Shubman Gill एकदिवसीय मैच में 200 रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गये है।
shubman gill highest score in t20: बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में Shubman Gill ने 63 गेंद में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नॉटआउट 126 रन की पारी खेलकर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया। Shubman Gill ने विराट कोहली की ओर से 8 सितंबर, 2022 को अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान में खेली गयी नॉटआउट 122 रन की पारी के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।
shubman gill century: अहमदाबाद के मैदान में खेले गये टी-20 मैच में भारत के लिए सबसे कम उम्र में यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। shubman gill 23 साल 146 दिन की उम्र में पहला टी-20 शतक जमाकर भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक ठोकने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) का रिकॉर्ड तोड़ा है। जबकि रैना ने 23 साल 156 दिन की उम्र में 2 मई, 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रॉस आइलेट के मैदान पर 60 गेंद में 101 रन की पारी खेली थी।
shubman gill odi debut match scorecard: ओपनर बल्लेबाज Shubman Gill ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में सबसे कम पारी खेलते हुए पहला शतक लगाया है। ऐसा Shubman Gill ने उनकी महज छठी पारी में कर दिखाया और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब वह भारत के लिए सबसे कम पारियों में पहला टी-20 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है।
shubman gill highest score in odi, shubman gill century in t20, shubman gill century in test-
Shubman Gill ने तीनों में फॉर्मेटों में शतक जडकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। Shubman Gill तीनों फॉर्मेटों में शतक लगाकर ऐसे 5वें भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में आ गये है। जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मैच में शतक लगाए है।
ऐसा करने वाले पहले चार भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना, रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली शामिल है और अब ऐसा करने वाले Shubman Gill का नाम भी 5वें नंबर पर जुड गया है।