छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बीच सीएम भूपेश बघेल की मुसीबत बढ़ती जा रही है। बघेल जहां चुनाव की तैयारी में लगे हुए है तो वहीं दूसरी तरफ ईडी ने भी उन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
महादेव ऐप के प्रमोटरों से 508 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में ईडी ने भूपेश बघेल के नाम पर दावा किया है।
बता दें कि इन दिनों महादेव ऐप काफी चर्चाओं में बना हुआ है। इसमें बैटिंग के मामले में बहुचर्चित हस्तियां भी फंस चुकी है।
ईडी के याचिका पर बघेल ने कहा है कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में सीबीआई और ईडी के मदद से चुनाव लड़ना चाहती है।
उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक पहले उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। ईडी पूरे देश में कांग्रेस को बदनाम कर रही है।
ईडी का आरोप है कि "सट्टेबाजी ऐप महादेव के प्रमोटरों ने सीएम भूपेश को लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
ईडी ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में हो रहें चुनाव को लेकर महादेव ऐप नगदी की आपूर्ति कर रहे थे, जिसके आधार पर ईडी ने तलाशी अभियान चलाया है और असीम दास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। असीम के पास से 5.39 करोड़ रुपये नगद बरामद किया गया है।
ईडी ने बताया कि महादेव ऐप से फंडिंग के जरिए सीएम भूपेश बघेल को पैसे दान दिए किये गए है और अब तक 508 करोड़ दान किये जा चुके है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि किसी अंजान व्यक्ति के बयान के आधार पर 508 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया गया है।
उस व्यक्ति का बयान के जांच का विषय भी बन गया है। उन्होंने कहा कि अगर मैं आज किसी व्यक्ति को पकड़ लूं और उससे पीएम का नाम लेने को कहूं तो क्या ईडी उनसे पूछताछ करेगी।