नूंह में फिर भड़की हिंसा, कुआं पूजन करने जा रही महिलाओं पर पथराव; पुलिस फोर्स तैनात

हरियाणा के नूंह में एक बार फिर बवाल शुरू हो गया हैं। शहर की एक मस्जिद के सामने से महिलाएं जब कुआं पूजन के लिए निकली तो वहां पर 20 से ज्यादा खड़े बच्चों और किशोरों ने उन महिलाओं पर पथराव कर दिया। इस दौरान कई महिलाएं घायल हो गई। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
नूंह में फिर भड़की हिंसा, कुआं पूजन करने जा रही महिलाओं पर पथराव; पुलिस फोर्स तैनात
नूंह में फिर भड़की हिंसा, कुआं पूजन करने जा रही महिलाओं पर पथराव; पुलिस फोर्स तैनात

हरियाणा के नूंह में एक बार फिर बवाल शुरू हो गया हैं। शहर की एक मस्जिद के सामने से महिलाएं जब कुआं पूजन के लिए निकली तो वहां पर 20 से ज्यादा खड़े बच्चों और किशोरों ने उन महिलाओं पर पथराव कर दिया।

इस दौरान कई महिलाएं घायल हो गई। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

किशोरों ने महिलाओं पर किया पथराव

जानकारी के अनुसार नूंह वार्ड 10 निवासी राम अवतार ने शाम करीब साढ़े सात बजे बेटे को जन्म दिया तो महिलाएं धूम-धाम और बैंड बाजे के साथ शिव मंदिर में कुआं पूजन के लिए जा रही थी।

जैसे ही महिलाएं शहर के मस्जिद के सामने से निकली, तो इस दौरान वहां खड़े किशोरों ने उन पर पथराव कर दिया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने कराया सुलह

घटना की जानकारी प्राप्त होने के साथ ही नूंह पुलिस आयुक्त नरेंद्र बिजरानी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि बच्चों द्वारा किये गए इस पथराव में कई महिलाएं घायल हो गई है।

हिंदू समुदाय के लोग भारी संख्या में एकत्रित हो गए। पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया है। पुलिस ने बताया कि मस्जिद से मौलाना मुफ्ती मोहम्मद जाहिद को बुलाया और मामले की जानकारी ली।

इस पर मौलना ने इस घटना में बच्चों का दोष बताया और भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत करके मामले की सुलह करा दी है।

बता दें कि बीते 31 अगस्त को जलाभिषेक यात्रा के दौरान पथराव किया गया था। जिस पर तनाव भड़क उठा था। इस दौरान लगभग 7 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

हिंसा के बाद धीरे-धीरे शांति बहाल हो गई थी, लेकिन कुछ लोगों की हरकतों के कारण शांति भंग हो गई और दो बंटे हुए लोगों के बीच फिर से दरार पैदा होने लगी है।

नूंह में फिर भड़की हिंसा, कुआं पूजन करने जा रही महिलाओं पर पथराव; पुलिस फोर्स तैनात
Rajasthan: गुज्जरों की नाराजगी, खिसकता आधार… पायलट की अनदेखी पड़ेगी कांग्रेस को भारी!
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com