Bard Vs ChatGPT: चेटजीपीटी का मुकाबला करेगा गूगल का बार्ड! जानें क्या है बार्ड?

Bard Vs ChatGPT: ChatGPT की लॉन्चिंग के बाद गूगल पर खतरा मंडराने लग गया। लोग कयास लगाने लगे की अब ChatGPT, Google को भी टक्कर दे सकता है। लेकिन गूगल ने चेटजीपीटी का मुकाबला करने अपना नया चैटबॉट मैदान में उतार दिया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट..
Bard Vs ChatGPT
Bard Vs ChatGPT

Bard Vs ChatGPT: ChatGPT की लॉन्चिंग के बाद गूगल पर खतरा मंडराने लग गया। लोग कयास लगाने लगे की अब ChatGPT, गूगल को भी टक्कर दे सकता है। लेकिन गूगल ने ChatGPT का मुकाबला करने के लिए अपना नया चैटबॉट मैदान में उतार दिया है।

आखिरकार Google ने अपना चैटबॉट 'बार्ड' (Bard) को रिवील कर दिया है। गूगल का ये चैटबॉट माइक्रोसोफ्ट के ChatGPT से मुकाबला करने के लिए बनाया गया है। बताया जा रहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर 6 साल काम करने के बाद अब गूगल बार्ड को लांच करने को तैयार है।

Google के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने एक ब्लॉग पोस्ट में 'बार्ड' के कुछ बेसिक फंक्शानिटी के बारे में जानकारी दी।

Sundar Pichai, CEO Of Google
Sundar Pichai, CEO Of Google

उन्होंने बताया कि बार्ड एक एक्सपेरिमेंटल कन्वरसेशनल AI सर्विस है। यह यूजर से कन्वर्सेशन के लिए कंपनी के लेंगवेज मॉडल डायलोग एप्लीकेशन (LaMDA) पर रन करता है।

बार्ड क्रिएटिविटी के लिए एक केंद्र बन सकता है और जिज्ञासा के लिए एक लॉन्चपैड हो सकता है, जो आपको नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से 9 साल की उम्र में नई खोजों को समझाने में मदद कर सकता है या फ़ुटबॉल में सबसे बड़े स्ट्राइकर्स के बारे में जानकारी दे सकता है, और फिर आप अभ्यास करके अपनी स्किल्स को बढ़ा सकते हैं।

सुंदर पिचाई, CEO Of Google

जल्द ही लांच हो सकता है Bard

कम्पनी के अनुसार आने वाले कुछ हफ्तों में लोग इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकेंगे। Google शुरुआत में बार्ड को LaMDA के एक हल्के मॉडल संस्करण के साथ जारी कर रहा है, जिसके लिए कम कंप्यूटिंग पावर की आवश्यकता होगी। इससे बार्ड को ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाने और उनका फीडबैक लेने में आसानी होगी।

What is Bard?

बार्ड (Bard) एक एक्सपेरिमेंटल कन्वरसेशनल AI सर्विस है। यह यूजर से कन्वर्सेशन के लिए कंपनी के लेंगवेज मॉडल डायलोग एप्लीकेशन (LaMDA) पर रन करता है। Bard वेब से इन्फॉर्मेशन हासिल करने में सक्षम होगा, जबकि चैटजीपीटी से ये पॉसिबल नहीं है।

What is ChatGPT?

ChatGPT एक डीप मशीन लर्निंग बेस्ड चैट बॉट है, जो आपके द्वारा पूछे गए सवालों के लगभग सटीक उत्तर देता है। यह चैट बॉट गूगल की तरह आपके सवालों के उत्तर के लिए कई सारी लिंक्स नहीं देता है बल्कि यह चैट बॉट आपको आपके सवालों के सटीक उत्तर आपके समक्ष पेश करता है।

Bard Vs ChatGPT
ChatGPT Website: Google को खतरा! जानें कैसे काम करता है ये चैट बॉट?

2 दिसंबर को Gmail बनाने वाले पॉल बुचेट (Paul Buchheit)ने ट्वीट कर कहा था कि ChatGPT के आने से गूगल एक से दो सालों में खत्म हो जाएगा।

ChatGPT के आने के बाद कई टेक दिग्गज आशंका जता रहे थे कि गूगल का सर्च इंजन खत्म हो जाएगा। अब ऐसे में बार्ड के आने के बाद गूगल के सामने चुनौती बढ़ने वाली है।

Bard Vs ChatGPT
अब बिना Internet चलेगा WhatsApp, जानें कैसे?
Bard Vs ChatGPT
अब आसमान में भी उड़ेगी बाइक, फ्लाइंग बाइक की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

FAQ-

Q

What is ChatGPT?

A

ChatGPT एक डीप मशीन लर्निंग बेस्ड चैट बॉट है, जो आपके द्वारा पूछे गए सवालों के लगभग सटीक उत्तर देता है। यह चैट बॉट गूगल की तरह आपके सवालों के उत्तर के लिए कई सारी लिंक्स नहीं देता है बल्कि यह चैट बॉट आपको आपके सवालों के सटीक उत्तर आपके समक्ष पेश करता है।

Q

What is Bard?

A

बार्ड (Bard) एक एक्सपेरिमेंटल कन्वरसेशनल AI सर्विस है। यह यूजर से कन्वर्सेशन के लिए कंपनी के लेंगवेज मॉडल डायलोग एप्लीकेशन (LaMDA) पर रन करता है। Bard वेब से इन्फॉर्मेशन हासिल करने में सक्षम होगा, जबकि चैटजीपीटी से ये पॉसिबल नहीं है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com