अब जल्द ही निवेशकों का इंतज़ार ख़त्म होने वाला है क्योंकि केंद्र सरकार देश की सबसे बड़ी बीमा कम्पनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल सरकार रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) पर बैंकर्स और फाइनेंशियल एडवाइजर्स के संपर्क में है। LIC के पोलिसीधारकों (LIC Policyholders) के लिए एलआईसी आईपीओ में 10 % का रिज़र्वेशन रखा गया है । इसका लाभ उठाने के लिए पोलिसीधारकों को LIC के साथ अपना पैन कार्ड नम्बर अपडेट करना होगा।
इससे पहले सरकार IPO मार्च 2022 में लॉन्च करना चाहती थी, लेकिन रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण बाजार की स्थिति IPO के लॉन्च के लिए सही नहीं थी, इसलिए सरकार ने अपने इस प्लान को ड्राफ्ट कर दिया। लेकिन अब जब बाजार की स्थिति सुधरी है, तो सरकार अपने इस प्लान पर फिर से काम कर रही है। लॉन्च में देरी होने के कारण अब LIC को फिर से मार्च में IPO के लिए DRHP दाख़िल करना पड़ा। पिछली बार SEBI से मंज़ूरी मिलने के बाद सरकार 12 मई तक IPO लॉन्च करने वाली थी, लेकिन अब LIC 12 मई के बाद ही ये लॉन्च कर सकती है।
सरकार 5% शेयर बेचकर एलआईसी आईपीओ से करीब 8 अरब डॉलर यानी 60,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। LIC द्वारा 5% हिस्सेदारी बेचने के बाद ये IPO भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा और विश्व का तीसरा सबसे बड़ा इंश्योरेंस आईपीओ होगा। फिलहाल भारत में सबसे बड़े IPO का रिकॉर्ड पेटीएम का है। 2021 में पेटीएम ने 18,300 करोड़ रुपए जुटाए थे। बता दें कि SBI Caps, Citigroup, Nomura, JPMorgan और Goldman Sachs सहित पांच अन्य घरेलू व वैश्विक इन्वेस्टमेंट बैंक इस आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BOOK RUNNING LEAD MANAGERS ) हैं।
:सुनिधि शुक्ला की रिपोर्ट