Rise In Adani Shares  
व्यापार

Rise In Adani Shares: अडानी का Hindenburg को करारा जवाब, शेयरों में वापस आया उछाल

Rise In Adani Shares: Hindenburg Report को 413 पन्नों का करारा जवाब देने के बाद Adani Group के कुछ कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला। इन 413 पन्नों में क्या बोले अडानी? पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

Kuldeep Choudhary

Rise In Adani Shares: अडानी ग्रुप (Adani Group) ने हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट को भारत पर साजिश के तहत हमला बताते हुए 413 पन्नों का जवाब जारी किया। इसमें लिखा है कि अडाणी समूह पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।

Adani Group का कहना है कि इस रिपोर्ट का असल मकसद झूठे आरोप लगाकर सिक्योरिटीज के मार्केट में जगह बनाना है, जिसके चलते अनगिनत इंन्वेस्टर्स को नुकसान हो और अमेरिकी कंपनियों के आर्थिक फायदे के लिए नया बाजार तैयार किया जा सकें।

Hindenburg Report को करारा जवाब देने के बाद Adani Group के कुछ कंपनियों के शेयरों में उछाल भी देखने को मिला।

रिपोर्ट के जवाब में क्या बोला Adani Group

  • यह रिपोर्ट किसी खास कंपनी पर किया गया बेबुनियाद हमला नहीं है, बल्कि यह भारत पर किया गया सुनियोजित हमला है। यह भारतीय संस्थानों की आजादी, अखंडता और गुणवत्ता पर किया गया हमला है। यह भारत के विकास की कहानी और उम्मीदों पर हमला है।

  • यह रिपोर्ट गलत जानकारी और आधे-अधूरे तथ्यों को मिलाकर तैयार की गई है। इसमें लिखे गए आरोप बेबुनियाद हैं और बदनाम करने की मंशा से लगाए गए हैं।

  • इस रिपोर्ट का सिर्फ एक ही उद्देश्य है- झूठे आरोप लगाकर सिक्योरिटीज के मार्केट में जगह बनाना, जिसके चलते अनगिनत इंन्वेस्टर्स को नुकसान हो और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग बड़ा आर्थिक फायदा उठा सके।

  • अडानी समूह का IPO लॉन्च होने वाला है, जो कि देश का सबसे बड़ा IPO होगा, तो उससे ठीक पहले ऐसी रिपोर्ट जारी करके हिंडनबर्ग ने अपनी बदनीयत का सबूत दिया है।

  • हिंडनबर्ग ने यह रिपोर्ट लोगों की भलाई के लिए नहीं, बल्कि अपने स्वार्थ के लिए जारी की है। इसे जारी करने में हिंडनबर्ग ने सिक्योरिटीज एंड फॉरेन एक्सचेंज लॉ का भी उल्लंघन किया है।

  • न तो यह रिपोर्ट स्वतंत्र है, न निष्पक्ष है और न ही सही तरह से रिसर्च करके तैयार की गई है।

शुक्रवार को अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी।

  • अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी टोटल गैस और अडाणी ग्रीन एनर्जी में 20-20% की गिरावट

  • अडानी इंटरप्राइजेज 18.31% गिरा

  • अडाणी पोर्ट्स 15.24% गिरा

  • अडाणी विल्मर और अडाणी पावर 5-5% गिरा

  • अंबुजा सीमेंट 16.67% गिरा

  • ACC 12.27% गिरा

  • NDTV का शेयर 4.99% गिरा

वहीं आज सोमवार को Adani Group के कुछ कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला।

  • आज सुबह अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 9.35 फीसदी उछलकर 3,020.45 रुपये पर पहुंच गए है। शुक्रवार को शेयर में 18.52 फीसदी की गिरावट आई थी। आज सुबह ये 2,850 रुपये पर ओपन हुआ और शुरुआती ट्रेड में 3,037.55 रुपये पर पहुंचा हालांकि, वापस 2,858.10 रुपये पर आ गया।

  • अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयरों में आज सुबह 9 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली।

चौथे से सातवें पायदान पर खिसके Adani

Hindenburg ने 24 जनवरी को एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें Adani Group पर धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे बड़े आरोप लगाए गए थे। रिपोर्ट जारी होने के बाद गौतम अडाणी की नेटवर्थ 10% कम हो गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Adani की नेटवर्थ 9.20 लाख करोड़ से 7.88 लाख करोड़ रुपए पर आ गई।​​​ यानि 1.32 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। जिससे अमीरों की लिस्ट में Adani चौथे नंबर से खिसकर 7वें पर आ गए।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार