Coronavirus

कोविशील्ड की नई रेट लिस्ट जारी, निजी अस्पतालों को 600 व राज्य सरकारों के लिए 400 की एक डोज

Ranveer tanwar

कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी,

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बुधवार को राज्य

सरकारों और प्राइवेट अस्पतालों के लिएn

अपने नए दामों की सूची जारी कर दी है।

बता दे कि प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपये

प्रति डोज और राज्य सरकारों को

400 रुपये प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन दी जाएगी।

कई देशों में वैक्सीन यूज हो रही

कोवीशील्ड वैक्सीन को सबसे पहले UK मेडिसिंस एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) ने 29 दिसंबर को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी थी।

इसके बाद भारत, ब्राजील, अर्जेंटीना, डोमिनिकन रिपब्लिक, अल सल्वाडोर, मैक्सिको, मोरक्को, यूरोपीयन मेडिसिंस एजेंसी (EMA) भी इसे अप्रूवल दे चुकी हैं।

अब तक 13.01 करोड़ डोज दिए गए

देश में 21 अप्रैल की सुबह 7 बजे तक 13.01 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं।

इनमें 11.16 करोड़ पहले डोज हैं, जबकि 1.84 करोड़ दूसरे डोज।

जनगणना के आंकड़ों के अनुसार हेल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और देश की पूरी 45+ आबादी को वैक्सीनेट करने के लिए अभी करीब 45 करोड़ वैक्सीन डोज और चाहिए

वैक्सीन अगले 4-5 महीने में उपलब्ध हो जाएगी और तब तक सप्लाई मौजूदा व्यवस्था के तहत ही रहेगी

SII ने बताया कि उसकी वैक्सीन डोज की कीमत दुनिया की अन्य वैक्सीन के मुकाबले काफी कम है. कंपनी के अनुसार अमेरिकी वैक्सीन की कीमत 1500 रुपए प्रति डोज से ज्यादा है,

रूस की वैक्सीन की कीमत 750 रुपए प्रति डोज से ज्यादा और चीन की वैक्सीन की कीमत भी 750 रुपए प्रति डोज से ज्यादा है.

कंपनी ने यह भी बताया कि देशभर में दवा की दुकानों पर उसकी वैक्सीन अगले 4-5 महीने में उपलब्ध हो जाएगी और तब तक सप्लाई मौजूदा व्यवस्था के तहत ही रहेगी

कंपनी ने फिलहाल राज्य सरकारों और अस्पतालों को उपलब्ध वैक्सीन के रेट घोषित किए हैं.

Like and Follow us on :

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल