अपराध

चैन्नई में AIADMK के होर्डिंग गिरने से दुर्घटना से 23 वर्षीय युवती की मौत

savan meena

न्यूज – देश में यू तो हर रोज न जानें कितने ही सडक हादसे होते है, इन सडक दुर्घटनाओं में हर रोज सैकडों लोग मारे जाते है। लेकिन तमिलनाडू में एक अजीब सडक हादसा हुआ जिसमें एक 23 वर्षीय युवती की जान चली गई।

सडक के बीच डिवाइडर पर लगी नेताओं की होर्डिंग उस स्कूटी सवार महिला पर गिर गई, जिससे महिला अपने आप को संभाल नहीं पाई और सडक पर गिर गई। पीछे से तेज रफ्तार से गुजर रहा पानी का टैंकर उसके ऊपर चढ़ गया। च्रोमपेट की रहने वाली मृतका का नाम शुभाश्री है, शुभाश्री को अस्‍पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी।

शुभाश्री जो बीटेक से ग्रैजूएट थी पुलिस के अनुसार, शुभाश्री परीक्षा देने के बाद घर जा रही थी, जांच में पता चला है कि शुभाश्री आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा जाने की योजना बना रही थी, हालाकि पुलिस ने यह भी कहा कि हादसे के वक्त लड़की ने हेलमेट नहीं पहना था।

पूर्व AIADMK के विधायक जयगोपाल ने जंहा हादसा हुआ वंहा सडक पर दोनों तरफ अपने बेटे की शादी का आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए बैनर लगवा रखे थे। सोशल मीडिया पर इस हादसे के बाद सरकार और पुलिस विभाग की खूब आलोचना हो रही है, लड़की की मौत के बाद ट्विटर पर #whokilledsubashree ट्रेंड करने लगा और लोगों ने जमकर गुस्सा निकाला।

DMK नेता एमके स्‍टालिन ने ट्विटर पर तमिलनाडू की AIADMK सरकार को महिला की मौत के लिए जिम्‍मेदार ठहराया। तमिल भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा कि राज्य की लापरवाही, अधिकारियों की गैरजिम्मेदारी, पुलिस की नाकामी, और अनधिकृत होर्डिंग ने शुभाश्री की जीवनलीला समाप्त कर दी। उनके प्रति मेरी संवेदना! सत्ता की अराजकता के लिए कितने और जीवन बलिदान होंगे?

..2017 में तमिलनाडू के मद्रास हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि सड़कों और गलियों के किनारे जीवित व्‍यक्तियों, राजनीतिक दलों के होर्डिंग ना लगाए जाएं, लेकिन सरकार में बैठे लोग ही आदेशों का पालन नहीं करते तो फिर आम आदमी से भी क्यों सवाल किया जाए।

..खैर तमिलनाडू सरकार इन दिनों प्रदेश में है ही कंहा, तमिलनाडु के नेताओं को विदेश दौरे का चस्का लगा हुआ है, CM समेत कई मंत्री देश से बाहर है ,सरकार के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी खुद हाल ही में कई देशों की यात्रा कर वापस लौटे है। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर थे अलावा तीन प्रमुख विभागों के मंत्री मुख्यमंत्री स्वागत करने पहले ही विदेश चले गये थे,

राज्य के सूचना मंत्री कदांबूर राजू अगले महिने मारीशॉस जा सकते है उनके साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम भी मॉरीशस जा सकते हैं वही राज्य के पशुपालन मंत्री के राधाकृष्णन भी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर जाने वाले हैं। अब सवाल ये है कि यंहा कि सरकार ही विदेशी दौरों में व्यस्त है हादसे हो या ओर कुछ कोई पूछने वाला नहीं है।

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे