अलवर निर्भया मामले पर हर लेवल पर पुलिस अपना काम कर रही है. वही FSL टीम इस घटना क्रम का डमी ट्रायल करने पहुंची थी. लेकिन बीच में ही टीम को भागना पड़ा. आखिर क्यों टीम बीच में भागी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
11 तारीख को अलवर में मूक बधिर बालिका के साथ बर्बरता के मामले में एक बार फिर पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. 19 तारीख की रात को डमी ट्रायल कर पता लगाने की कोशिश कर रही है. FSL टीम और पुलिस उसी घटना स्थल पर पहुंची जहां प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे देखा था. इस बीच मीडिया के तमाम लोग वहां पर पहुंचे लेकिन तभी पुलिस और एफएसएल की टीम बीच में ही ट्रायल को छोड़कर टीम चली गई. इस पर सवाल खड़े हो रहे है की आखिर टीम बीच में डमी ट्रायल छोड़कर क्यों चली गई.
बस में घटना का ट्रायल करते हुए टीम
19 तारीख को उसी घटना क्रम को अलवर पुलिस और एफएसएल टीम द्वारा कोशिश कि गई. इसी के चले टीम रात 7:30 से 8:00 के बीच अलवर की तिजारा पुलिया पहुंची लेकिन ट्रायल के दौरान अलवर जिले की मीडिया के मौके पर पहुंचने पर टीम से घटना के संदर्भ में कई सवाल पूछे गए. सवाल का जवाब दिए बिना अधिकारी बीच में जाते दिखे.
क्राइम सीन रीक्रिएट करने पहुंचे एफएसएल टीम के अधिकारी और सीईओ अमित सिंह मौके पर पहुंचे थे लेकिन मौजूद मीडिया को इसके बारे में बताने से साफ मना कर दिया.
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube