<div class="paragraphs"><p>ब्रिज पर ट्रायल लेती&nbsp;FSL टीम</p></div>

ब्रिज पर ट्रायल लेती FSL टीम

 
अपराध

Alwar Nirbhaya Case Update :- डमी ट्रायल करने पहुंची FSL टीम, क्यों बीच में छोड़कर भागी ट्रायल

Raunak Pareek

अलवर निर्भया मामले पर हर लेवल पर पुलिस अपना काम कर रही है. वही FSL टीम इस घटना क्रम का डमी ट्रायल करने पहुंची थी. लेकिन बीच में ही टीम को भागना पड़ा. आखिर क्यों टीम बीच में भागी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

11 तारीख को अलवर में मूक बधिर बालिका के साथ बर्बरता के मामले में एक बार फिर पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. 19 तारीख की रात को डमी ट्रायल कर पता लगाने की कोशिश कर रही है. FSL टीम और पुलिस उसी घटना स्थल पर पहुंची जहां प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे देखा था. इस बीच मीडिया के तमाम लोग वहां पर पहुंचे लेकिन तभी पुलिस और एफएसएल की टीम बीच में ही ट्रायल को छोड़कर टीम चली गई. इस पर सवाल खड़े हो रहे है की आखिर टीम बीच में डमी ट्रायल छोड़कर क्यों चली गई.

बस में घटना का ट्रायल करते हुए टीम 

अलवर निर्भया मामले का सीन रिक्रिएट करने की कोशिश -

19 तारीख को उसी घटना क्रम को अलवर पुलिस और एफएसएल टीम द्वारा कोशिश कि गई. इसी के चले टीम रात 7:30 से 8:00 के बीच अलवर की तिजारा पुलिया पहुंची लेकिन ट्रायल के दौरान अलवर जिले की मीडिया के मौके पर पहुंचने पर टीम से घटना के संदर्भ में कई सवाल पूछे गए. सवाल का जवाब दिए बिना अधिकारी बीच में जाते दिखे.

CO अमित सिंह ने मीडिया से बातचीत के लिए किया मना -

क्राइम सीन रीक्रिएट करने पहुंचे एफएसएल टीम के अधिकारी और सीईओ अमित सिंह मौके पर पहुंचे थे लेकिन मौजूद मीडिया को इसके बारे में बताने से साफ मना कर दिया.

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद