मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल-इंदौर पर आष्टा के पास एक पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक हुकुम सिंह के बेटे की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बता दें कि विधायक के बेटे ने इंदौर के एक कारोबारी की कार को टक्कर मारकर रौंदने की कोशिश की है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि भोपाल इंदौर हाइवे पर आष्टा के पास कांग्रेस विधायक हुकुम सिंह के बेटे ने इंदौर के रेडीमेड और ड्रायफ्रूट कारोबारी की कार को टक्कर मार दी और जब उन्होंने कार ठीक से चलाने की बात कही तो व्यापारी से मारपीट की। यह पूरी घटना शनिवार रात की है।
टक्कर 400 मीटर तक घसीटा
मामले में पुलिस ने कहा कि उनके पास इस घटना की जानकारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। दरअसल हुकुम सिंह कराड़ा के बेटे ने इंदौर के कारोबारी की कार को टक्कर मार 400 मीटर तक घसीटा भी है। व्यापारी ने घटना के बाद कहा है कि यदि कार नहीं रुकती तो उनकी जान जा सकती थी।
कारोबारी ने लगाया जान से मारने का आरोप
कारोबारी का कहना है कि वे अपने कुछ साथियों के साथ भोपाल से इंदौर लौट रहे थे। आष्टा के पास पीछे से एक कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद उन्होंने कार चालक को ठीक से गाड़ी चलाने की नसीहत दी तो वो तैश में आ गया। व्यापारी ने कहा कि पूर्व मंत्री का बेटा नशे धुत था। उन्होंने आरोप लगाया है कि इसके बाद कार चालक ने उनकी गाड़ी को दूर तक घसीटा। किसी तरह गाड़ी को किनारे कर मैंने जान बचाई। इतना ही नहीं आरोपी ड्राइवर ने कार को टक्कर मारकर पूरी तरह डेमेज कर दिया।
विधायक के बेटे रोहिताप ने दी सफाई
वहीं अब इस मामले में विधायक के बेटे रोहिताप ने कहा है कि इंदौर में कुछ लोगों की मेरी गाड़ी से टक्कर हुई थी...। इसके बाद उन्हीं लोगों ने मेरे साथ मारपीट की...। इतना ही नहीं मेरी गाड़ी को नुकसान भी पहुंचाया...। रोहिताप ने दावा किया है कि उनकी छवि खराब करने के लिए इस मामले को तूल दिया जा रहा है...।