अपराध

बिहार में बड़ा हादसा: शादी में जा रही लोगों से भरी पिकअप गंगा में समाई, एक ही परिवार के एक दर्जन से ज्यादा लोग लापता

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- दानापुर के पिपापुल से एक सवारी गाड़ी (पिकअप वैन) शुक्रवार सुबह गंगा नदी में गिर गई। इस हादसे में कई लोगों की जान जाने की आशंका है। अब तक 2 लोगों की डेडबॉडी बरामद की गई है। जीप पटना में गंगा के उस पार दियारा के अखिलपुर से चलकर दानापुर आ रही थी। अचानक अनियंत्रित होकर वह गंगा में गिर गई। कार में 18 लोग बैठे थे और एक ही परिवार के थे। सभी तिलक समारोह के बाद दानापुर आ रहे थे। परिवार में शादी 26 अप्रैल को हुई थी। पिकअप गंगा में डूबी ।

Photo | Dainik Bhaskar
Photo | Dainik Bhaskar

गाडी पीपा पुल से अनियंत्रित होकर गंगा में गीरी

बता दे कि बुधवार को चंद्रदेव सिंह के पास अकिलपुर

दियारा में तिलक समारोह था। इस परिवार का घर नासरीगंज

के दानापुर में भी है। शादी का कार्यक्रम नासरीगंज से होने

वाला था। इसके साथ घर के एक दर्जन से अधिक रिश्तेदार

दानापुर पीपापुल के रास्ते नासरीगंज आ रहे थे। इसी

बीच पीपा पुल से गाडी अनियंत्रित होकर गंगा नदी में गिर गई। स्थानीय लोगों ने नाव से कार को निकालने की पूरी कोशिश की, लेकिन इसमें नाकाम रहे। प्रशासन जेसीबी की मदद से वाहन को निकालने का प्रयास कर रहा है।

डूबे लोगों की तलाश जारी

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई । इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस स्थानीय तैराकों की मदद से डूबे हुए लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है।
एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और नदी में डूबे लोगों की तलाश कर रही है। नदी के किनारे लोगों की भीड़ है। पुलिस के अनुसार, नदी में तैरकर 2 लोग बाहर आ गए हैं, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग अभी भी लापता हैं। प्रशासन ने 2 शवों के मिलने की पुष्टि की है।

ये लोग अभी भी लापता

रमाकांत राय, अरविंद कुमार, गीता देवी, आशा देवी, अनुराधा देवी, सरोज देवी, खुशबू सिंह। इसके अलावा आधा दर्जन बच्चे भी लापता हैं। वे सभी गाडी पर सवार थे।

Like and Follow us on :

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद