अपराध

VIRAL VIDEO: सलमान को यहीं जोधपुर में मारेंगे... Lawrence Bishnoi ने पुलिस कस्टडी में सलमान को दी थी धमकी

ChandraVeer Singh
मारेंगे.. सलमान खान को यहीं जोधपुर में मारेंगे.. जब मारेंगे तो आपको पता चल जाएगा.. अभी तो मैंने कुछ किया ही नहीं है... ये शब्द हैं लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के जिसने पुलिस कस्टडी में ही एक पत्रकार के सवाल पूछे जाने पर ये जवाब दिया था। हैरत की बात है कि पुलिस कस्टडी में ही बेखौफ होकर लॉरेंस सलमान को मारने की धमकी दे रहा था।
बहरहाल अब पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की पूरी सा​जिश रचने वाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा इ​सलिए भी क्योंकि सोशल और कोर दोनों तरह की मीडिया में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद चर्चा में छाया हुआ है।
साल 2018 में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी... जेल में रहते हुए लॉरेंस बिश्नोई ने दबंग खान के मर्डर की बात कही थी। अब लॉरेंस बिश्नोई का सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाला वीडियो भी अब सामने आया है। ये वीडियो 2021 का बताया जा रहा है।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई का ये Video Viral
लॉरेंस बिश्नोई का ये वीडियो साल 2021 का बताया जा रहा है। जब दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के साथयिों को विभिन्न राज्यों के गैंगस्टर को मकोका के केस में रिमांड पर लिया गया था। इस वीडियो में लॉरेंस और उसके साथ संपत नेहरा भी है। बता दें कि संपत नेहरा लॉरेंस का करीबी और वो राजस्थान का गैंगस्टर है, खबरों के मुताबिक उसने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी। लेकिन वारदात को अंजाम पहुंचान के पहले हरियाणा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
लॉरेंस बिश्नोई कह रहा है.. सलमान को यहीं जोधपुर में मारेंगे
वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई कहता नजर आ रहा है कि जब करेंगे तब पता लग जायेगा, सलमान खान को यहीं मारेंगे, इसी जोधपुर में मारेंगे, पता लग जाएगा इनको... अभी तो मैंने कुछ किया ही नहीं है, बिना मतलब के मुझे इस मामले में घसीटा जा रहा है...।

पांच राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात गैंगस्टर

लॉरेंस बिश्नोइ का पूरा नेटवर्क इतना ​व्यापक और मजबूत है कि जेल में रहकर भी मर्डर को अंजाम दे देता है। यही कारण है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को भी इसने अंजाम दिया। लॉरेंस बिश्नोई मौजूदा समय में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।
जेल में ही उसने अपने साथी गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर पंजाबी सिंगर सिंद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी और इसमें वो सफल भी हुआ। सिंगर की मौत के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
ऐसे में पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों की पुलिस के लिए ये कुख्यात गैंग सिरदर्द बन चुका है।

कैसरगंज लोकसभा सीट से कटा बृजभूषण का टिकट!, बीजेपी इसे बना सकती है प्रत्याशी

Religious Reservation: बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु… हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम

Bengal News: योगी आदित्यनाथ के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला, UP सीएम ने दी थी दंगाइयों को चेतावनी

महाराष्ट्र की 11 ऐसी सीटें जहां हार और जीत में था सिर्फ चंद हजार वोटों का अंतर

पांच हजार बच्चों पर गहराया पढ़ाई का संकट, स्कूल ने बच्चों के अभिभावकों से मांगी फीस