अपराध

जम्मू-कश्मीर में बड़ा हदसा: डोडा में गहरी खाई में गिरी मिनी बस, 8 लोगों की मौत,10 घायल

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। थथरी गंडो लिंक रोड पर डोडा किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों से भरी मिनीबस गहरी खाई में बह रही नदी में गिर गई। इस हादसे में कुल आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Pho;to | ANI
Pho;to | ANI

संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरी बस

जानकारी के अनुसार सोमवार को एक मिनी बस डोडा जिले से कहार जा रही थी। कुछ आगे जाने के बाद अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस गहरी खाई में बहती हुी नदी में जा गिरी। हादसे की सूचना पर आसपास के इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों ने घायलों को पानी से बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया।

डोडा के सीएमओ डॉ. याकूब मीर ने बताया कि बस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि अन्य घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए जम्मू भेजा गया है। बचाव दल मौके पर मौजूद है।

मृतकों के परिवार को 2-2 लाख दने की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क हादसों में हुई मौतों पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि पीएमएनआरएफ की ओर से जान गंवाने वालों के परिवारों को दो लाख रुपये की मदद की जाएगी, जबकि घायलों के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल