( Image Source : Twitter/@iSidhuMooseWala | ANI )
( Image Source : Twitter/@iSidhuMooseWala | ANI )
अपराध

मानसा में तनाव : NIA जांच की मांग पर सिद्धू मूसेवाला के परिवार का पोस्टमार्टम से ​इनकार

ChandraVeer Singh
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala Murder) का पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने इनकार कर दिया है। वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से इसकी जांच की मांग कर रहे हैं। परिवार का कहना है कि हत्याकांड में विदेश में बैठे गैंगस्टरों का हाथ है। हालात को देखते हुए मानसा में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को देखते हुए पंजाब पुलिस के बठिंडा रेंज के IG पीके यादव, मानसा SSP गौरव तूरा और बठिंडा के SSP जे. एलेनचेजियन को मानसा में ही कैंप करवाया गया है।
मूसेवाला की रविवार शाम साढ़े 5 बजे के आसपास ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। एक दिन पहले ही पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने उनकी सिक्योरिटी वापस ली थी। वहीं इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। जिसके बाद गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप भी सामने आ गया है। बंबीहा ग्रुप ने इसका बदला लेने की धमकी दी है। इससे पंजाब में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है।
तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से पंजाब पुलिस पूछताछ करेगी। पंजाब पुलिस लॉरेंस को रिमांड पर ले सकती है।
तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से पंजाब पुलिस पूछताछ करेगी। पंजाब पुलिस लॉरेंस को रिमांड पर ले सकती है। लारेंस बिश्नोई तिहाड़ की जेल नम्बर 8 की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। वह जेल से ही गैंग को ऑपरेट करता है।

गुर्गों पर रखी जा रही कड़ी नजर

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दिल्ली की अलग-अलग जेलों बंद गैंगस्टर नीरज बावनिया, टिल्लू ताजपुरिया और लारेंस बिश्नोई के गुर्गों पर खास नजर रखी जा रही है।

बंबीहा गैंग ने कहा मूसेवाला हम से नहीं जुड़ा था‚ फिर भी हमसे नाता जोड़ा जा रहा इसलिए बदला लेंगे...

मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में गैंगवार की संभावना बढ़ गई है। बता दें कि मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस गैंग ने ली है। लॉरेंस गैंग और उसके साथी कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कहा कि हमने मोहाली में कत्ल किए विक्की मिड्‌डूखेड़ा की हत्या का बदला लिया है। इधर इसके बदले के लिए गैंगस्टर दविंदर बंबीहा गैंग भी सामने आ गया है। बंबीहा गैंग ने सफाई दी है कि मूसेवाला हमसे कोई नाता नहीं था। फिर भी उसका नाम हमारे साथ जोड़ा जा रहा है। इसलिए हम इसका बदला लेंगे।

जेल में लॉरेंस गैंग के बंदियों को अलग किया गया, सुरक्षा बढ़ाई

इस धमकी को देखते हुए पंजाब की जेलों में लॉरेंस गैंग के बंदियों को अलग कर दिया गया है। जहां-जहां इस गैंग के मेंबर हैं, वहां सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। बंबीहा गैंग के सदस्य भी जेलों में बंद हैं। उन्हें भी अलग कर दिया गया है। दोनों गैंग आपस में न भिड़ें, इसको लेकर सभी जेलों में हाई अलर्ट कर दिया गया है।
इधर फेसबुक की एक पोस्ट गौंडर एंड ब्रदर्स के नाम से वायरल हो रही है जिसमें पंजाबी गायक Mankirt Aulakh को भी जान से मारने की धमकी दी गई है और इसमें कहा गया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे इसी सिंगर का हाथ है। बहरहाल पुलिस इस मामले पर भी नजर बनाए हुए है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील