file Photo

 

Photo |  financial express

Crypto News

Cryptocurrency पर 30% टैक्स, जानिए क्यों इसी साल आ रही सरकारी क्रिप्टोकरेंसी, ये दूसरी ​डिजिटल करेंसी से कितनी अलग होगी?

सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में अपनी डिजिटल मुद्रा यानी डिजिटल रुपया लॉन्च करने की घोषणा की है। वहीं वित्त मंत्री ने बिटकॉइन आदि जैसी पहले से बाजार में मौजूद क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने काी कोई बात फिलहाल नहीं की है। लेकिन वर्चुअल डिजिटल एसेट्स पर अब 30% कर देना होगा। जब सरकारी डिजिटल रुपया आएगा तो बैंक का इन्वॉल्वमेंट क्या रहेगा? आप और हम जो डिजिटल पेमेंट अभी कर रहे हैं, उससे यह डिजिटल रुपया कितना अलग होगा? इसी तरह के सवालों के जवाब यहा सटीक और सिंपल तरीके से यूं समझिए।

ChandraVeer Singh

मार्च से शुरू हो रहे नए वित्तीय वर्ष में आपको शायद कागज के नोट बाजार में खरीदारी के लिए ले जाने न पड़ें। वजह ये कि सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में अपनी डिजिटल मुद्रा यानी डिजिटल रुपया लॉन्च करने की घोषणा की है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अपने बजट भाषण के दौरान ये जानकारी दी है। वहीं वित्त मंत्री ने बिटकॉइन आदि जैसी पहले से बाजार में मौजूद क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने काी कोई बात फिलहाल नहीं की है। लेकिन वर्चुअल डिजिटल एसेट्स पर अब 30% कर देना होगा। जिसकी घोषणा आज के बजट में मंत्री ने कर दी है।

र्चुअल डिजिटल संपत्तियों को किसी के रिश्तेदार या अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर करने पर 1% टीडीएस का भुगतान करना होगा। गिफ्ट के तौर पर क्रिप्टोकरेंसी एक्सेप्ट करने वाले पर्सन से भी टैक्स लिया जाएगा।

गिफ्ट के तौर पर क्रिप्टोकरेंसी एक्सेप्ट करने वाले पर्सन से भी टैक्स लिया जाएगा
वित्त मंत्री ने बजट घोषणा में कहा है कि किसी भी तरह की वर्चुअल डिजिटल एसेट रखने पर अब 30% टैक्स देना होगा। साथ ही, इन वर्चुअल डिजिटल संपत्तियों को किसी के रिश्तेदार या अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर करने पर 1% टीडीएस का भुगतान करना होगा। गिफ्ट के तौर पर क्रिप्टोकरेंसी एक्सेप्ट करने वाले पर्सन से भी टैक्स लिया जाएगा। वहीं ये टैक्स एनएफटी पर भी लागू होगा। गौरतलब है कि एनएफटी ब्लॉकचेन पर आधारित है और इसके सभी ट्रांजैक्शन क्रिप्टोकरेंसी में ही किए जाते हैं।

आप आगामी दिनों में डिजिटल करेंसी का लेन-देन भी कर सकेंगे। CBDC कुछ हद तक क्रिप्टोकरेंसी (बिटकॉइन या ईथर जैसी) जैसे काम करती है।

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी यानी CBDC आखिर है क्या?
यह कैश का इलेक्ट्रॉनिक रूप है। जैसे आप कैश का लेन-देन करते हैं, वैसे ही आप आगामी दिनों में डिजिटल करेंसी का लेन-देन भी कर सकेंगे। CBDC कुछ हद तक क्रिप्टोकरेंसी (बिटकॉइन या ईथर जैसी) जैसे काम करती है। इससे ट्रांजैक्शन बिना किसी मध्यस्थ या बैंक के हो जाता है। रिजर्व बैंक से डिजिटल करेंसी आपको मिलेगी और आप जिसे पेमेंट या ट्रांसफर करेंगे, उसके पास पहुंच जाएगी। ये न तो किसी वॉलेट में जाएगी और न ही बैंक किस तरह के एकाउंट में। ये बिल्कुल कैश की तरह काम करेगी, पर ये पूरी तरह से डिजिटल होगी।

अभी जो डिजिटल ट्रांजैक्शन हो रहा है, वह है बैंक अकाउंट में जमा पैसे का ट्रांसफर हो रहा है। लेकिन सीबीडीसी करेंसी नोटों की जगह लेगा

यह डिजिटल रुपया डिजिटल भुगतान से किस तरह से अलग होगा?

  • ये बहुत डिफरेंट होगी। मसलन आप अपने आसा पास देख रहे होंगे की बैंक ट्रांजेक्शन, डिजिटल वॉलेट या कार्ड भुगतान के माध्यम से डिजिटल लेनदेन किया जा रहा है, फिर डिजिटल मुद्रा अलग कैसे हो गई? अभी जो डिजिटल ट्रांजैक्शन हो रहा है, वह है बैंक अकाउंट में जमा पैसे का ट्रांसफर हो रहा है। लेकिन सीबीडीसी करेंसी नोटों की जगह लेने वाला है।

  • यह समझना बहुत जरूरी है कि ज्यादातर डिजिटल पेमेंट चेक की तरह काम करते हैं। आप बैंक को निर्देश देते हैं और वह आपके खाते में जमा राशि से 'असली' रुपये की तरह भुगतान या लेनदेन करता है। हर डिजिटल ट्रांजैक्शन में कई कंपनियां या संस्था के लोग शामिल होते हैं, जो इस प्रक्रिया को पूरा करते हैं।

  • एग्जाम्पल के तौर पर यदि आपने क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया है, तो क्या दूसरे व्यक्ति को इमिजेट मिल जाता है? बिल्कुल नहीं, बल्कि डिजिटल भुगतान को फ्रंट-एंड के खाते तक पहुंचने में एक मिनट से लेकर 48 घंटे तक का समय लगता है। यानी भुगतान तुरंत नहीं होता, इसकी एक पूरी प्रक्रिया होती है।

  • डिजिटल करेंसी या डिजिटल रुपये के पेंमेंट में कोई मिडिएटर नहीं होगा। इसमें आपने भुगतान कर दिया और दूसरी तरफ ये उसी दौरान राशि मिल जाए यही इसकी खूबी है। अभी जो डिजिटल ट्रांजैक्शन हो रहा है, वह है बैंक अकाउंट में जमा पैसे का ट्रांसफर हो रहा है। लेकिन सीबीडीसी करेंसी नोटों की जगह लेने वाला है।

डिजिटल करेंसी या डिजिटल रुपये के पेंमेंट में कोई मिडिएटर नहीं होगा।

अभी जो डिजिटल ट्रांजैक्शन हो रहा है, वह है बैंक अकाउंट में जमा पैसे का ट्रांसफर हो रहा है। लेकिन सीबीडीसी करेंसी नोटों की जगह लेने वाला है।

हमारा डिजिटल रुपया बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी से किस तरह अलग होगा?

  • डिजिटल करेंसी कॉन्सेप्ट ज्यादा नया नहीं है। यह बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी से लिया गया कॉन्सेपट है, जो साल 2009 में लॉन्च की गइ् थी। इसके बाद ईथर, डॉगकॉइन से लेकर पचास क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च की गई है। वर्षों से यह एक नए परिसंपत्ति वर्ग के रूप में विकसित हुआ है जिसमें लोग निवेश कर रहे हैं।

  • निजी क्रिप्टोकरेंसी निजी लोगों या कंपनियों द्वारा जारी की जाती हैं। इसकी निगरानी नहीं करता। लोग गुमनाम रूप से लेनदेन कर रहे हैं, जिसके कारण आतंकवादी घटनाओं और अवैध गतिविधियों में क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग किया जा रहा है। वे किसी भी केंद्रीय बैंक द्वारा समर्थित नहीं हैं। यह मुद्रा सीमित होती है, जिसके कारण इसका मूल्य आपूर्ति और मांग के अनुसार बदलता रहता है। एक बिटकॉइन की कीमत 50% तक गिर गई है।

  • सरकार की डिजिटल रुपये की बात करें तो इसे केंद्रीय बैंक द्वारा पूरी दुनिया में लॉन्च किया जा रहा है, वहीं हमारे यंहा भारतीय रिजर्व बैंक इसे लॉन्च करेगा। इसमें न तो मात्रा की लिमिट हागी और न इसमें कोई फाइनेंशयिल या करेंसी आब्जर्वेशन का कोई इश्यू होगा।

  • जानकाराें के अनुसार आरबीआई की डिजिटल मुद्रा की शुरूआत बिटकॉइन या क्रिप्टोकरेंसी को प्रभावित नहीं करेगी। क्रिप्टोकरेंसी एक तरह की संपत्ति बन गई है, जिसका दुनिया भर में कारोबार होता रहेगा। भारत इसमें पीछे नहीं रह सकता है।

एक रुपये के सिक्के और डिजिटल रुपये की ताकत बराबर होगी। लेकिन डिजिटल रुपये की निगरानी संभव होगी और किसके पास कितना पैसा है, यह रिजर्व बैंक को पता चल जाएगा।
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या होती है ?
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी एक प्लेटफॉर्म हैं जहां ना सिर्फ डिजिटल करेंसी बल्कि किसी भी चीज को डिजिटल बनाकर उसका रेकॉर्ड रखा जा सकता है। आसान भाषा में कहें तो ब्लॉकचैन एक डिजिटल बहीखाता हैं। जो भी ट्रांजैक्शन इस पर होता है, वो चेन में जुड़े हर कंप्यूटर पर दिखाई देता है। इसे क्रिप्टोकरेंसीज का बैकबोन कहा जाता है। लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ क्रिप्टोकरेंसीज में ही नहीं बल्कि कई और भी क्षेत्रों में भी होता है। यह एक सुरक्षित और डीसेंट्रलाइज्ड टेक्नोलॉजी है जिसे हैक कर पाना लगभग नामुमकिन है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार