<div class="paragraphs"><p>UP Election 2022: किसी पर हत्या का आरोप तो कोई गैंगस्टर फिर भी टिकट, लाइव डिबेट में धमकी</p></div>

UP Election 2022: किसी पर हत्या का आरोप तो कोई गैंगस्टर फिर भी टिकट, लाइव डिबेट में धमकी

 
up election 2022

UP Election 2022: किसी पर हत्या का आरोप तो कोई गैंगस्टर फिर भी टिकट, लाइव डिबेट में धमकी

Deepak Kumawat

UP Election 2022: चुनावी माहौल के बिच राजनीति गलियारों में हलचल आम बात है, इसी बिच यूपी में टिकट बंटवारे को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है, किसको टिकट मिलना चाहिए ये सब पार्टी के आलाकमान के हाथ में है, बवाल ये है की समाजवादी पार्टी ने गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे कई लोगों को टिकट दिया है। इस पर जब हंगामा हुआ तो पार्टी ने बीजेपी को भी आड़े हाथ ले लिया और कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी आपराधिक छवि वाली पार्टी है। उनके सीएम और डिप्टी सीएम के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने के बावजूद वे संवैधानिक पद पर बैठे हैं।

किसी पर हत्या का आरोप तो कोई गैंगस्टर फिर भी टिकट
न्यूज-18 इंडिया पर एंकर अमीश देवगन ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जिन लोगों को टिकट दिया है, उनमें कई नाम बेहद गंभीर आरोपियों के हैं। मुहर्रम अली पर सिख विरोधी हिंसा का आरोप है। नाहिद हसन पर गैंगस्टर एक्ट लगा है। समाजवादी पार्टी द्वारा टिकट देने के बाद पार्टी पर सवाल उठने लगे हैं। तेजिंदर सिंह विर्क पर हत्या का आरोप है। मदन भैया को माफिया की श्रेणी में रखा गया है, रफीक अंसारी हिस्ट्रीशीटर हैं। हाजी यूनुस पर हत्या और गैंगस्टर का आरोप है।

गुंडा और माफिया को बढ़ावा देने का आरोप

एंकर अमीश ने कहा कि ऐसे लोगों को टिकट देकर पार्टी पर गुंडा और माफिया को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जा रहा है। कहा कि आप जिन्हें टिकट दे रहे हैं, उनमें से कुछ जेल में हैं तो कई को कोर्ट से भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। फिर पूछा गया इसे झूठा कैसे साबित करोगे?

लाइव डिबेट में धमकी
एंकर अमीश देवगन से बहस में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा, 'जिस पार्टी के सीएम और डिप्टी सीएम गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं, वे राष्ट्रवादी हो जाते हैं और हमने अपने ही विधायक को फिर से टिकट दिया है, इसलिए हम दंगा पार्टी हैं, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील कुमार ने लाइव डिबेट में कहा कि ''हम संघियों को ठीक कर देंगे.'' इस पर वहां मौजूद भाजपा प्रवक्ता ने जवाब दिया की अब डरना शुरू कर दिया है।

अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने की वजह

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि ''शायद एक बिष्ट को हटाया जाए और दूसरे बिष्ट को मुख्यमंत्री बनाया जाए, इसलिए भाजपा ने अपर्णा बिष्ट यादव को अपनी पार्टी में शामिल किया है। कहा जाता है कि हर किसी की अपनी राय होती है और हर किसी का अपना लालच होता है। शायद इसी मकसद से अपर्णा बीजेपी में शामिल हुई थीं।

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"