Sidharth Kiara Marriage
Sidharth Kiara Marriage Kuldeep Choudhary
मनोरंजन

Sidharth Kiara Marriage: अंबानी के चार्टर्ड​ प्लेन से जैसलमेर पहुंची कियारा, जानें कब होगी शादी?

Kuldeep Choudhary

Sidharth Kiara Marriage: Bollywood Actress कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। Kiara-Sidharth जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में 6 फरवरी को फेरे लेंगे। इस हाई प्रोफाइल शादी में इंडस्ट्री के लोगों सहित करीब 150 VIP शामिल होंगे।

शनिवार को कियारा मुकेश अंबानी के चार्टर्ड​ प्लेन से जैसलमेर पहुंच चुकी है। कियारा के साथ फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और उनकी टीम भी साथ आई। वहीं बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा आज शाम तक जैसलमेर आ सकते हैं।

Kiara Advani

Prime पर होगा LIVE टेलीकास्ट!

हाल ही में Amazon Prime ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें ऊपर वाली फोटो शेरशाह फिल्म की है, जिसमें सिद्धार्थ और कियारा दोनों ने काम किया है। इसी पोस्ट में नीचे एक फोटो है, सूर्यगढ़ दिख रहा है और दिख रहा है एक रिकॉर्डिंग कैमरा।

इस पोस्ट से ये दावा किया जा रहा है कि सिद्धार्थ-कियारा ने अपनी शादी के लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स एमेजॉन प्राइम को बेचे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि एमेजॉन प्राइम पर शादी का लाइव प्रसारण देख सकेंगे। वहीं दूसरी थ्योरी ये है कि शादी लाइव स्ट्रीम तो नहीं होगी, लेकिन कुछ दिन बाद लोग सब्सक्रिप्शन लेकर एमेजॉन प्राइम पर ये शादी देख सकेंगे।

Kiara Advani Bold look

Sidharth Kiara Marriage में मोबाइल की No Entry

शादी में में होटल के स्टाफ को भी अंदर मोबाइल लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। उनके मोबाइल लॉकर में रखे जाएंगे, ताकि कोई फोटो या सेल्फी लीक न हो। यही नहीं मुंबई से आने वाले क्रू को भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा। 100 से ज्यादा निजी सिक्योरिटी गार्ड को लगाया गया है। इस सिक्योरिटी का जिम्मा शाहरूख खान के एक्स बॉडीगार्ड यासीन संभाल रहें है।

कियारा की मेहंदी सेरेमनी में फेमस मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागड़ा ने महंदी लगाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें डाली है। इससे पहले भी वीणा कई बड़े स्टार्स को मेहंदी लगा चुकी हैं। वे माधुरी दीक्षित से लेकर कटरीना कैफ को भी मेहंदी लगा चुकी हैं। इससे पहले मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी में भी वे मेहंदी लगाने गई थीं।

Kiara Photos Collection

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद