मनोरंजन

Singer Taz Passes Away: नहीं रहे 'नचांगे सारी रात'गाने वाले Taz, 54 की उम्र में निधन, 90s के पॉप सिंगर्स में थे शुमार

Singer Taz Passes Away: बॉलीवुड से एक दुखद खबर आ रही है। 90 और 2000 के दशक में पॉप म्यूजिक गाने वाले मशहूर सिंगर Taz यानि टैज का निधन हो गया। वे 54 साल के थे। उनका असली नाम तरसमे सिंह सैनी था।

ChandraVeer Singh

Singer Taz Passes Away: बॉलीवुड से एक दुखद खबर आ रही है। 90 और 2000 के दशक में पॉप म्यूजिक गाने वाले मशहूर सिंगर Taz यानि टैज का निधन हो गया। वे 54 साल के थे। उनका असली नाम तरसमे सिंह सैनी था। रिपोर्ट्स के अनुसार वे हाल ही में कोमा से बाहर आए थे। आपको बता दें कि ​जिस पीढ़ी ने 90 के दशक के पॉप सिंगर्स को सुना है वो इन्हें बेहद अच्छ से जानते होंगे। स्टीरियो नेशनल नाम से इनके कई एल्बम्स ने 90 से लेकर 2000 के दशक में खूब धमाल मचाया था। टैज ने अपना पहला गाना ओह बेबी आईलवयू... गाया था। जो पंजाबी में था।

हर्निया से पीड़ित थे, कोरोना से सर्जरी लेट हो पाई

जानकारी के मुताबिक 29 अप्रैल को उनका निधन हुआ। कथित तौर पर वो हर्निया से पीड़ित थे और पिछले दो साल पहले उनकी सर्जरी होने वाली थी, (Stereo Nation death reason) लेकिन COVID-19 महामारी के बीच इसे उनकी सर्जरी नहीं हो सकी थी। मालूम हो कि टैज ने नचांगे सारी रात, गल्लां गोरियां और दारू विच प्यार जैसे फेमस गाने गाए थे।
रिपोर्ट्स के के अनुसार, सिंगर के लिवर ने काम करना बंद कर दिया था, जिस वजह से वह कोमा में चले गए थे। लेकिन वहां वह इस जंग से ज्यादा दिन लड़ नहीं सके और सभी को अलविदा कह दिया। ताज को 1989 में आए एलबम ‘Hit The Deck’से बहुत नेम-फेम मिला था। उन्होंने 'प्यार हो गया', 'नाचेंगे सारी रात' और 'गल्लां गोरियां' जैसे हिट गाने दिए। वह हर्निया से जूझ रहे थे। लेकिन कोविड-19 की वजह से उनकी सर्जरी पोस्टपोन हो गई जिस वजह से उनकी हालत और खराब हो गई।
टैज ने फिल्म 'तुम बिन' का 'दारू विच प्यार मिला दे...', फिल्म 'कोई मिल गया' का 'इट्स मैजिक....' और 'रेस' का 'मुझपे तो जादू....' जैसे पॉपुलर गाने गाए थे और सभी हिट हुए थे। उन्होंने 80s में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत क्रॉस कल्चरल एशियन म्यूजिक के साथ की थी। टैज को एशियन फ्यूजन म्यूजिक को क्रिएट करने के लिए भी जाना जाता है।

हाल ही में कोमा से उबरे थे

90 से लेकर सन 2000 के दशक के सिंगर हाल ही में कोमा से बाहर आए थे कुछ ही हफ्ते पहले ही उनके परिवार और टीम ने घोषणा की थी कि वह कोमा से बाहर आ गए हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया कि Taz हर्निया से पीड़ित थे। उनकी सर्जरी होनी थी, लेकिन कोविड आने के कारण उनकी सर्जरी में देरी हुई। इस साल 23 मार्च को उनके परिवार ने बयान जारी कर उनके कोमा से बाहर आने की जानकारी दी थी।
सिंगर के निधन के बाद हर कोई उन्हें याद कर श्रद्धांजलि रहा है। म्युजिक इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है। टीवी और फिल्मीं जगत के कलाकार सोशल मीडिया पर टैज साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार