Aryan Khan Case: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में बेगुनाह साबित हो चुके हैं। उनके खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को एक भी सबूत और गवाह नहीं मिले है। ऐसे में आर्यन खान की बेगुनाही साबित होने के बाद अब NCB पर सवाल उठने लगे हैं कि क्या NCB आर्यन को जानबूझकर इस केस में फंसाने की कोशिश कर रही थी। NCB की एक इंटरनल रिपोर्ट में भी इस बात को दावा किया गया था।
आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में रिश्वतखोरी का विवाद खड़ा होने के बाद यह केस NCB की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को सौंप दिया गया था। इस मामले की जांच कर SIT ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर समीर वानखेडे किसी भी तरह अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स मामले में फंसाना चाहते थे।
SIT ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया था कि NCB ने जिस तरह से काम किया उसमें कई खामियां थीं। साथ ही उन्होंने बताया कि - यह बेहद अजीब है कि अरबाज मर्चेंट ने जब आर्यन खान के इस मामले में शामिल होने के बात पर मना किया तब भी इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर समीर वानखेडे ने आर्यन के फोन को आधिकारिक तौर पर जब्त किए बिना उनकी वॉट्सऐप चैट पढ़ी। इस बात से उनके इन्वेस्टिगेशन के तरीके पर सवाल उठाए जा सकते है।
बता दें कि अरबाज मर्चेंट आर्यन का दोस्त है, जिसके पास से NCB ने कथित तौर पर छह ग्राम चरस बरामद किया था।
आर्यन खान के साथ इस मामले में अनन्या पांडे का नाम भी सामने आया था। बताया जा रहा था की अनन्या ने आर्यन के साथ वीड खरीदने की बात की थी। NCB द्वारा पूछताछ करने पर अनन्या पांडे ने बताया था कि आर्यन और उनके बीच मोबाइल चैट पर 'weed procurement' की बातें सिर्फ मजाक थी।
पिछले साल 2 अक्टूबर को NCB की टीम ने मुंबई से गोवा रवाना होने वाले Cordelia Cruise शिप पर छापेमारी की थी। इसमें आर्यन खान समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था। इस केस में आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। काफी मुश्किलों के बाद आर्यन को इस केस में जमानत मिली थी। इस केस में कई स्टार किड्स के नाम भी सामने आए थे। इस मामले में आर्यन खान को 28 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था। हाल ही में इस मामले में आर्यन को क्लिन चिट मिल गई है। ऐसे में NCB के जांच अधिकारी पर आर्यन को फंसाने का आरोप लगाया जा रहा है।