मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर विजय बाबू के खिलाफ एक महिला ने संगीन आरोप लगाते हुए रेप केस में मामला दर्ज करवाया है।
कोझिकोड़ की रहने वाली एक महिला ने एर्नाकुलम दक्षिण पुलिस में एक्टर विजय बाबू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। महिला का आरोप है कि विजय बाबू ने उसे फिल्मों में रोल देने का दावा किया और उसके साथ शारिरीक संबंध बनाए। उसके बाद भी विजय बाबू ने कई बार महिला को कोच्चि स्थित अपने फ्लैट बुलाया और उसका शारिरीक शोषण किया।
बताया जा रहा है कि महिला ने एर्नाकुलम दक्षिण पुलिस में 22 अप्रैल को विजय बाबू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। आज इस मामले को 5 दिन हो गए है पर अभी तक इस मामले पर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है। पुलिस ने विजय बाबू के ठिकाने का भी अब तक कोई खुलासा नहीं किया है। विजय बाबू पर लगे इस आरोप से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मच गई है।
विजय बाबू मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के एक शानदार निर्माता और अभिनेता है। एक्टर के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में मानी जा सकती है।विजय बाबू ने इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें Philips and The Monkey Pen, Home, Churuli, June जैसी फिल्में शामिल है।
विजय बाबू फ्राइडे फिल्म हाउस प्रोडक्शन हाउस के मालिक है। इन्हें अपनी फिल्म फिलिप्स एंड द मंकी पेन (Philips and The Monkey Pen) के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म (निर्माता के रूप में) के लिए केरल राज्य फिल्म पुरस्कार मिला है।
ऐसे में एक्टर पर रेप का आरोप लगने से मलयालम इंडस्ट्री में हडकंप मच गया है।