Besharam Rang: फिल्म पठान 'Pathaan' का बेशर्म रंग गाना रिलीज होने के बाद से दीपिका की फिल्म पठान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया पर बायकॉट पठान ट्रेंड कर रहा है। धार्मिक संगठनों के लोग दीपिका और शाहरुख की फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बावजूद दीपिका काफी रिलैक्स और खुश नजर आईं।
गौरतलब है कि बेशर्म रंग गाने में दीपिका केसरी रंग की बिकिनी पहनी है, जिस पर कई के लोगों ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि ये भगवा रंग है और पठान में इसका अपमान किया गया है। वहीं, अब उलेमा बोर्ड ने भी पठान पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
दरअसल, पठान की कंट्रोवर्सी के बीच दीपिका पादुकोण को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दीपिका को देखकर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया। एयरपोर्ट पर दीपिका फुल ऑन कॉन्फिडेंट दिखीं। दीपिका की स्माइल और हैप्पीनेस देखकर सभी लोग हैरान रह गए।
दीपिका को कूल अंदाज देखकर साफ जाहिर है कि पठान और बेशर्म रंग पर चल रहे विवाद से उन्हें बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ा है। अपनी फिल्म को लेकर दीपिका काफी पॉजिटिव हैं। दीपिका ने एयरपोर्ट पर ना सिर्फ मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए, बल्कि उनसे बातचीत भी की।
शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की पठान को लेकर 7 राज्यों में विरोध शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान बिहार, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र में प्रदर्शन हो रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण सहित 5 लोगों पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ में शिवसैनिकों ने फिल्म से बेशरम रंग गाना हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसा नहीं किया गया तो छत्तीसगढ़ में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। यूपी के मथुरा में हिंदू महासभा फिल्म का विरोध कर रही है। उसका कहना है कि वे इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगी।
शाहरुख खान और दीपिका की फिल्म 'पठान' को लेकर अपना विरोध जताते हुए मध्य प्रदेश उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अनस अली ने बयान दिया है। सैयद अनस अली ने कहा, 'फिल्म पठान को लेकर हमारे पास कई जगह से फोन और शिकायतें आई हैं और उन्होंने गुस्से का इजहार किया है कि इस फिल्म से अश्लीलता फैलाई जा रही है और इसमें इस्लाम का गलत प्रचार प्रसार किया गया है।'
वह यहीं ही नहीं रुके आगे बोले, 'इसी फिल्म को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने एक स्टैंड लिया है और इस फिल्म का बायकॉट किया है। हम भी हुकूमत के लोगों से, जवानों से अपील करते हैं कि इस फिल्म को न देखें। फिल्म को रिलीज ही नहीं होना चाहिए। ऐसे में हम उनके इस फैसले में साथ खड़े हैं।'
उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अनस अली ने यह भी कहा, 'यह हमारा हक है। हमारे इस्लाम को, हमारे मजहब को इस तरह से कोई पेश करेगा तो इस पर हम कोई समझौता नहीं करेंगे। कोई इस्लाम को गलत तरीके से पेश करेगा तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम हमारे मजहब का सही तरीका पेश कराएं।'
उन्होंने सेंसर बोर्ड से अपील करते हुए कहा कि, 'मैं सेंसर बोर्ड से पुरजोर अपील करता हूं और तमाम भारत के थिएटर वालों से कहना चाहता हूं कि यह फिल्म कहीं लगने न दें। इससे एक गलत मैसेज जाएगा, शांति भंग होगी और इस मुल्क के अंदर जितने मुसलमान हैं उन सब की भावनाएं आहत होंगी और हमारा मजाक बनाया जाएगा। मैं सभी से अपील करता हूं कि यह फिल्म बिल्कुल न देखें।'
उलेमा ने शाहरुख खान के मुसलमान होने पर भी सवाल खड़े किए हैं। वह बोले, 'अभिनेता अपना नाम शाहरुख खान बताते हैं और शाहरुख खान होकर पठान फिल्म बनाते हैं। इस्लाम का, मुसलमानों का मजाक बनाने के लिए ऐसी फिल्म बनाते हैं, इनका भी विरोध होना चाहिए। पठान एक बेहद सम्मानित बिरादरी है, लेकिन फिल्म में उसे बेहद गलत तरीके से पेश किया गया है। मैं हज कमेटी से सिफारिश करता हूं कि वह शाहरुख खान को आगे से उमरा पर जाने के लिए भी वीजा न दें।'
इसको लेकर अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि शाहरुख खान की कई बार सनातन धर्म का मजाक उड़ाने में उनकी सहभागिता रही है। उन्होंने कहा इस फ़िल्म में देख लीजिए, क्या जरूरत थी दीपिका को भगवा वस्त्र में बिकिनी पहनकर नंगा प्रदर्शन करने की या आस्था को ठेस पहुंचाने की। इसको लेकर महंत राजू दास ने दर्शकों से ऐसी मूवी का बहिष्कार करने की अपील करते हुए कहा कि जिस थिएटर में यह पिक्चर लगे उसे फूंक दो। नहीं फूंकोगे तो ये मानने वाले नहीं हैं। जैसे को तैसा करना पड़ता है।
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने सीएम योगी से पठान फ़िल्म को उत्तर प्रदेश में बैन करने की मांग की है। शिशिर ने कहा कि योगी भगवा वस्त्र पहनते हैं और इस फ़िल्म में भगवा का अपमान हो रहा है तो इसे कैसे देख सकते हैं। वहीं हिंदू संगठनों के साथ-साथ मुस्लिम संगठनों ने भी पठान फ़िल्म का विरोध करना शुरू कर दिया है।
शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने आगरा के दो सिनेमाघरों श्री टॉकिज व भगवान टॉकिज पर जमकर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के पोस्टरों को आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से पुतला छीन लिया। वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शाहरुख खान ने फिल्म में सनातन धर्म का अपमान किया है। किसी भी कीमत पर सनातन धर्म का अपमान नहीं सहा जाएगा। साथ ही उन्होंने फिल्म को रिलीज नहीं होने की धमकी भी दी है।
आगरा के साथ ही सुल्तानपुर में भी पठान फ़िल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। यहां संतों ने पोस्टर जलाते हुए पठान फ़िल्म से हिन्दू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात कही है। तपस्वी छावनी के महंत जगत गुरु परमहंस दास ने शाहरुख खान की फ़िल्म का बहिष्कार करने की अपील की। साथ ही फ़िल्म लगाने पर सिनेमाघर को जलाने की भी चेतावनी दी है। राजधानी लखनऊ में भी पठान मूवी का विरोध शुरू हो गया है करनी सेना से जुड़ी मीणा सिंह ने कहा कि शाहरुख खान ने जिस तरह से पठान फ़िल्म में भगवा का अपमान किया है उसे करनी सेना बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा फ़िल्म का हम बायकॉट करेंगे। क्योंकि भगवा हमारा रंग नहीं बल्कि सनातन धर्म का प्रतीक है।