पाकिस्तान में हिन्दू अल्पसंख्यक है जिसके कारण लगातार हिन्दुओं पर अत्याचार की घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है।
ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत निवासी करीना नामक 16 साल की लड़की को छह दिन पहले काजी अहमद शहर के उन्नार मोहल्ला से अगवा करने का सामने आया है। जिसमें लडकी का धर्म परिवर्तित करवाया गया व जबरन शादी की।
प्रदर्शनकारियों की मांग, पूर्व राष्ट्रपति करें हस्तक्षेप
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से इनकार दिया। जिसके बाद अल्पसंख्यक समुदाय ने नबावशाह में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के घर के सामने विरोध प्रर्दशन किया। जिसके चलते पुलिस पर दबाव बना तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया। लेकिन पुलिस अभी तक लड़की को नहीं छुड़वा पायी है।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी इस मामले में हस्तक्षेप करें।
भारतीयों में आक्रोश व्याप्त
अल्पसंख्यक समुदाय के विरोध प्रदर्शन का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद भारत के लोगो में इस मामले को लेकर आक्रोश व्याप्त है। भारतीय यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि ''पाक में हिंदू 12 फीसदी से घटकर अब 3% हो गए हैं। ये लोग फिर भी हिन्दुओं पर जुल्म कर रहे हैं।''
अन्य यूजर ने लिखा, ''पाकिस्तान अल्पसंख्यक पर जुल्म ढहाता है! तभी दुनिया से भीख मांगता है! भीखमंगा देश जल्द खंड-खंड हो जाएगा!'' इसी क्रम में अन्य यूजर ने कहा, ''बहुत जल्द पाकिस्तान में भी बाबा का बुलडोजर चलना चाहिए।''