<div class="paragraphs"><p>ठंड से 4 लोगों की हुई मौत&nbsp;</p></div>

ठंड से 4 लोगों की हुई मौत 

 
international news

US और Canada Border पर 4 भारतीयों की ठंड से हुई मौत, विदेश मंत्री जयशंकर ने जताया दुख

Raunak Pareek

भीषण सर्दी के कारण बर्फीले तूफान में एक परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. जिनमें एक बच्चा और एक किशोर शामिल है. इन सभी का भारतीय होने की संभावना जताई गई है. बताया जा रहा है कि मानव तस्करी अभियान के दौरान इनकी ठंड के संपर्क में आने से मौत हो गई. ये घटना अमेरिका से लगती कनाडा की सीमा पर हुई.


मैनिटोबा RCMP (रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस) ने बताया कि ये चार शव एमर्सन के पास अमेरिका/कनाडा सीमा के कनाडाई हिस्से में पाए गए. जिनमें इनमें दो वयस्क, एक किशोर व एक शिशु शामिल है. मामले पर अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि मृतकों का परिवार भारतीय माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये अमेरिका में घुसने की कोशिश में थे.

जेन मैकलेची, सहायक आयुक्त, आरसीएमपी ने प्रेस से कहा -
मैं जो बताने जा रही हूं वह सुनने में बहुत मुश्किल और पूरी तरह एक दिल दहलाने वाली त्रासदी है। उन्होंने बताया कि इन चारों के शव बर्फीले तूफान और अंधकार के बीच ठंड से जम गए, जिनकी पहचान की जा रही है.

इससे एक दिन पहले इसी रास्ते से 47 वर्षीय एक शख्स को मानव तस्करी के आरोप में अमेरिकी पुलिस ने गिरफ्तार किया था उसके साथ भी बिना दस्तावेज के दो भारतीय शामिल थे।

घटना कि कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त ने की पुष्टि -
कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने सीमा पर मृतकों की राष्ट्रीयता की पुष्टि की और इस घटना को एक गंभीर त्रासदी बताया.

बिसारिया ने एक ट्वीट में कहा कि यह एक गंभीर त्रासदी है। टोरंटो स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास से एक भारतीय कांसुलर टीम आज समन्वय और मदद करने के लिए मैनिटोबा की यात्रा कर रही है। हम इन परेशान करने वाली घटनाओं की जांच के लिए कनाडा के अधिकारियों के साथ काम करेंगे।

अनुमान की 11 घंटे से भी ज्यादा समय से चल रहा था परिवार -
भारत से बिना दस्तावेज कई नागरिक कनाडा होते हुए अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करते हैं. यह रास्ता काफी जोखिम भरा है और मौसम के खतरे से भी दो चार होना पड़ता है. यहां मानव तस्कर मोटी रकम लेकर लोगों को अमेरिका में दाखिल कराते हैं. मौजूदा समय में जो घटना घटी उसे इसी संदर्भ में जोड़ा जा रहा है. अनुमान है कि यह परिवार 11 घंटे से भी ज्यादा समय से चल रहा था।

साथ वाले बैग में मिले कपड़े, खिलौना और डायपर -

अमेरिकी पुलिस के अनुसार एक दिन पहले जिस मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. उसने बताया कि वह चार लोगों के परिवार को लेकर के जा रहा था लेकिन परिवार रास्ते में ही अलग हो गया. गिरफ्तार किए गए शख्स के पास उनका एक बैग था जिसमें कपड़े, एक डायपर और एक खिलौना तथा बच्चों के सामान थे. कनाडा के जन सुरक्षा मंत्रालय ने इन चारों की मौत पर दुख जताया है।

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने जताया दुख -

इस पूरी घटना पर भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने अपना दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका-कनाडा सीमा पर 4 भारतीय नागरिकों की मौत की खबर से स्तब्ध हूं. अमेरिका और कनाडा में हमारे राजदूतों से मामले पर तत्काल जवाब देने को कहा गया है।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी