international news

चीन के गुआंग्शी में 2 मिनट में 30 हजार फीट नीचे गिरा प्लेन, 132 यात्री थे सवार, पहाड़ियों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

चीन के गुवांग्शी इलाके में Boeing 737 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. हादसे के वक्त Boeing 737 में कुल 132 यात्री सवार थे. चीन के नागरिक उड्डयन ने हादसे की पुष्टि की है. बताया गया है कि इसमें 123 यात्री और 9 क्रू मैंबर सवार थे. पहाड़ियों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Raunak Pareek

चीन के गुवांग्शी में इलाके में सोमवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा हुआ. 132 यात्रियों को ले जा रहा चाइना ईस्टर्न पैसेंजर एयरलाइंस का विमान गुवांग्शी की पहाड़ियों में क्रैश हो गया. उस प्लेन में 123 यात्री और 9 क्रू मेम्बर्स शामिल थे. जिस पहाड़ी पर विमान क्रैश हुआ है, वहां के जंगलो में आग लग गई साथ ही वहां की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें इस मंजर की कल्पना ही की जा सकती है.

फिलहाल हादसे में कितने लोगों की जान गई है इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. लेकिन हादसे से इस बात का अंदेशा लगया जा सकता है की हादसा कितना भयावह होगा. हादसे की तस्वीरें देखकर कई यात्रियों के मारे जाने आशंका जाहिर की जा रही है।

गुवांग्शी का वह इलाका जहां प्लेन क्रैश के बाद आग लग गई..

हादसे के तुरंत बाद प्लेन क्रैश की ये तस्वीर सामने आई थी, जिसमें गुवांग्शी की पहाड़ियों से दूर से धुआं उठता दिखाई दिया.

पहाड़ियों में प्लेन के टकराने के बाद प्लेन का कुछ हिस्सा अलग होकर गिरा. जिसका स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया.

प्लेन जहां गिरा उसके बाद उसके मलबे में रेस्क्यू करती टीम.

Flight MU-5735 स्थानीय समय के अनुसार सवा एक बजे कुनमिंग से उड़ान भरी थी और गुआंगज़ू की ओर जा रही थी.

हादसे के बारे में नहीं कोई जानकारी

चीन के सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इस हादसे के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी का कहना है कि कि राहत और बचावकर्मी दुर्घटनास्थल की ओर निकल चुके है. फ़्लाइट ट्रेकिंग वेबसाइट्स के मुताबिक विमान करीब एक घंटा हवा में दिखा था. विमान वूज़ो प्रांत के टेंग ज़िले में गिरा है.

चीन में विमान हादसे के बाद घटनास्थल की ओर जाती एंबुलेंस का वीडियो फोटो

फ्लाइटरडार 24 के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 737-800 विमान 6 साल पुराना था. चीन के civil aviation administration का कहना है कि वूज़ो के ऊपर उड़ते समय विमान का संपर्क कंट्रोल रूम से टूट गया था.

वहीं मीडिया की खबरों में एक राहत अधिकारी के हवाले यह कहा गया कि हादसे के दौरान विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए. विमान में लगी आग से हादसे की जगह पर मौजूद बांस और पेड़ों में आग लग गई.

CHINA EASTERN AIRLINES की वेबसाइट

घटना के बाद ब्लैक एंड व्हाइट हुई चाइना ईस्टन एयरलाइंस की वेबसाइट

घटना के बाद चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस की वेबसाइट ब्लैक एंड व्हाइट हो गई. बता दे की एयरलाइंस कंपनियां अमूमन हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा करती हैं. पिछले एक दशक के दौरान पूरी दुनिया में चीन की एयरलाइंस इंडस्ट्री का सुरक्षा रिकार्ड काफी बेहतर रहा है. एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के मुताबिक इससे पहले चीन का एक विमान 2010 में हादसे का शिकार हुआ था.

उस समय एक एंबरेयर ई-190 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. जिसमें हादसे में सवार 96 लोगों में से 44 मारे गए थे. हेनान एयरलाइंस का यह विमान लो विजिबिलिटी के कारण से यिचुन एयरपोर्ट की ओर उड़ते ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.

1994 में हुआ था चीन का सबसे बड़ा विमान हादसा

साल 1994 में जियान से गुआंगज़ो जा रहा चाइना नॉर्थवेस्ट एयरलाइंस का एक विमान टुपोलेव टीयू-154 विमान उड़ान के बाद हादसे का शिकार हुआ था. उस समय हादसे में 160 लोग मारे गए थे. यह चीन के सबसे भयावह विमान हादसों में से एक है.

2021 में हुए थे 15 बड़े हादसे

इस हादसे से पहले साल 2021 में दुनिया भर में 15 जानलेवा विमान हादसे हुए थे. जिसमें कुल 134 मौतें हुईं थी. सबसे बड़ी दुर्घटना थी श्रीविजय एयर बोइंग 737-500 की, जो इंडोनेशिया में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. 9 जनवरी 2021 को हुए हादसे में बोर्ड पर सवार सभी 61 लोगों की मौत हुई थी.

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार