चीन के गुवांग्शी में इलाके में सोमवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा हुआ. 132 यात्रियों को ले जा रहा चाइना ईस्टर्न पैसेंजर एयरलाइंस का विमान गुवांग्शी की पहाड़ियों में क्रैश हो गया. उस प्लेन में 123 यात्री और 9 क्रू मेम्बर्स शामिल थे. जिस पहाड़ी पर विमान क्रैश हुआ है, वहां के जंगलो में आग लग गई साथ ही वहां की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें इस मंजर की कल्पना ही की जा सकती है.
फिलहाल हादसे में कितने लोगों की जान गई है इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. लेकिन हादसे से इस बात का अंदेशा लगया जा सकता है की हादसा कितना भयावह होगा. हादसे की तस्वीरें देखकर कई यात्रियों के मारे जाने आशंका जाहिर की जा रही है।
गुवांग्शी का वह इलाका जहां प्लेन क्रैश के बाद आग लग गई..
हादसे के तुरंत बाद प्लेन क्रैश की ये तस्वीर सामने आई थी, जिसमें गुवांग्शी की पहाड़ियों से दूर से धुआं उठता दिखाई दिया.
पहाड़ियों में प्लेन के टकराने के बाद प्लेन का कुछ हिस्सा अलग होकर गिरा. जिसका स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया.
प्लेन जहां गिरा उसके बाद उसके मलबे में रेस्क्यू करती टीम.
Flight MU-5735 स्थानीय समय के अनुसार सवा एक बजे कुनमिंग से उड़ान भरी थी और गुआंगज़ू की ओर जा रही थी.
चीन के सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इस हादसे के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी का कहना है कि कि राहत और बचावकर्मी दुर्घटनास्थल की ओर निकल चुके है. फ़्लाइट ट्रेकिंग वेबसाइट्स के मुताबिक विमान करीब एक घंटा हवा में दिखा था. विमान वूज़ो प्रांत के टेंग ज़िले में गिरा है.
चीन में विमान हादसे के बाद घटनास्थल की ओर जाती एंबुलेंस का वीडियो फोटो
फ्लाइटरडार 24 के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 737-800 विमान 6 साल पुराना था. चीन के civil aviation administration का कहना है कि वूज़ो के ऊपर उड़ते समय विमान का संपर्क कंट्रोल रूम से टूट गया था.
वहीं मीडिया की खबरों में एक राहत अधिकारी के हवाले यह कहा गया कि हादसे के दौरान विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए. विमान में लगी आग से हादसे की जगह पर मौजूद बांस और पेड़ों में आग लग गई.
CHINA EASTERN AIRLINES की वेबसाइट
घटना के बाद चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस की वेबसाइट ब्लैक एंड व्हाइट हो गई. बता दे की एयरलाइंस कंपनियां अमूमन हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा करती हैं. पिछले एक दशक के दौरान पूरी दुनिया में चीन की एयरलाइंस इंडस्ट्री का सुरक्षा रिकार्ड काफी बेहतर रहा है. एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के मुताबिक इससे पहले चीन का एक विमान 2010 में हादसे का शिकार हुआ था.
उस समय एक एंबरेयर ई-190 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. जिसमें हादसे में सवार 96 लोगों में से 44 मारे गए थे. हेनान एयरलाइंस का यह विमान लो विजिबिलिटी के कारण से यिचुन एयरपोर्ट की ओर उड़ते ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.
साल 1994 में जियान से गुआंगज़ो जा रहा चाइना नॉर्थवेस्ट एयरलाइंस का एक विमान टुपोलेव टीयू-154 विमान उड़ान के बाद हादसे का शिकार हुआ था. उस समय हादसे में 160 लोग मारे गए थे. यह चीन के सबसे भयावह विमान हादसों में से एक है.
इस हादसे से पहले साल 2021 में दुनिया भर में 15 जानलेवा विमान हादसे हुए थे. जिसमें कुल 134 मौतें हुईं थी. सबसे बड़ी दुर्घटना थी श्रीविजय एयर बोइंग 737-500 की, जो इंडोनेशिया में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. 9 जनवरी 2021 को हुए हादसे में बोर्ड पर सवार सभी 61 लोगों की मौत हुई थी.