जब महिला पीर के पास गई तो उसने महिला के सिर में 2 इंच मोटी कील ठोक दी।

 

daily mail

international news

लड़के की चाह में मां का विवेक मरा: लड़का पैदा होने की गारंटी के लिए पीर ने महिला के सिर में ठोकी दी 2 इंच मोटी कील

पीर ने दावा किया कि कील इस बात का सबूत है कि इस बार बेटा पैदा होगा। बहरहाल महिला अब हॉस्पिटल में एडमिट होकर जिंदगी और मौत के बीच जद्दोजहत कर रही है।

ChandraVeer Singh

पाकिस्तान में एक प्रेग्नेंट महिला की बेटे की चाह ने उसे मौत के मुंह में धकेल दिया। दरअसल तीन बेटियों की मां ये महिला किसी पीर के यहां पहुंच गई। डेली मेल की खबर के मुताबिक सुनीसुनाई बातों से महिला को प्रमाण मिला था कि संबंधित पीर उसे अबकी बार बेटा होने की चाह पूरी कर सकता है। जब महिला पीर के पास गई तो उसने महिला के सिर में 2 इंच मोटी कील ठोक दी। पीर ने दावा किया कि कील इस बात का सबूत है कि इस बार बेटा पैदा होगा। बहरहाल महिला अब हॉस्पिटल में एडमिट होकर जिंदगी और मौत के बीच जद्दोजहत कर रही है।

एक्स-रे से पता चला कि यह कील सामने से महिला के सिर में घुस गई थी लेकिन इससे दिमाग को कोई नुकसान नहीं हुआ।

पहले महिला बोली उसने खुद की ठोकी, बाद में खुला राज
डेलीमेल की खबर के मुताबिक अस्पताल में, महिला ने पहले दावा किया कि उसने खुद अपने सिर पर कील ठोक दी थी, लेकिन बाद में पता चला कि कथित पीर ने उसे बेटे की गारंटी देने के लिए उसके सिर में कील ठोक दी थी।
पति ने डाला था बेटा पैदा करने का दबाव
महिला की तीन बेटियां हैं और डॉक्टरों ने जांच में पाया कि उसे चौथी बार भी बेटी होने वाली है। इसके बाद महिला के पति ने उसे धमकी दी कि अगर इस बार बेटा पैदा नहीं हुआ तो वह उसे तलाक दे देगा। घबराई महिला पीर के पास पहुंची और गर्भवती महिला के सिर में कील ठोक दी।
महिला के सिर से डॉक्टरों ने निकाली कील
जियो न्यूज के अनुसार डॉ हैदर खान ने बताया कि गर्भवती महिला अपने सिर से चिमटी की सहयता से कील निकालने की कोशिश करते हुए अस्पताल पहुंची थी। उसने पहले कहा कि लड़की के जन्म की बात पर पीर ने उसके सिर में कील ठोक दी थी। डॉक्टर खान ने कहा, 'महिला पूरी तरह से होश में थी लेकिन उसे तेज दर्द हो रहा था।' एक्स-रे से पता चला कि यह कील सामने से महिला के सिर में घुस गई थी लेकिन इससे दिमाग को कोई नुकसान नहीं हुआ।
महिला के स्वस्थ होने पर पुलिस करेगी पूछताछ
डॉक्टर खान के अनुसार सिर में किसी भारी चीज की मदद से कील ठोक दी गई। पेशावर पुलिस ने बताया कि आरोपी पीर की पहचान कर ली गई है। वहीं अब आरोपी पीर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के आला अधिकारी ने कहा कि हमने सीसीटीवी फुटेज ले ली है और जल्द ही महिला से बात कर जांच की जाएगी। पुलिस ने बताया कि महिला का नाम बाज गुल है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर महिला के सिर से इस कील को सफलतापूर्वक निकाल लिया है। फिलहाल महिला के स्वस्थ होने का इंतजार किया जा रहा है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार