Nation

आमिर खान को हिंदू रीति-रिवाज ना-पसंद!मुस्लिम कुरीतियों पर क्यूं रहता है मुंह बंद ?

हिंदू रीति-रिवाजों से खिलवाड़ करने के आरोपों में एक बार फिर आमिर खान की एंट्री हो चुकी है। इस बार आमिर ने एयू बैंक के प्रमोशनल एड़ में कुछ ऐसा कर दिया जिससे वे टारगेट पर आ गये है।

Lokendra Singh Sainger

एक बार फिर आमिर खान ने हिंदूओं को अपमानित करने का काम किया है हाल ही में एयू के प्रमोशनल ऐड में आमिर-कियारा शादीशुदा जोडे के रूप में नजर आ रहे हैं।

इस ऐ़ड में आमिर, कियारा से कहते हैं, 'ये पहली बार है जब विदाई में दुल्हन रोई नहीं।' इस विज्ञापन में सामान्य प्रथा से अलग दूल्हा, दुल्हन के घर रहने जाता है, ताकि दुल्हन के बीमार पिता की देखभाल हो जाए। इस दौरान रियल लाइफ में जिस तरह दुल्हन घर में पहला कदम रखती है, उसी तरह इस ऐड में आमिर घर पहला कदम रखकर प्रवेश करते हैं। वहीं सारे मेहमान आमिर का धूमधाम से स्वागत करते हैं।

फिर आमिर एक बैंक में दिखाई देते हैं और हिंदी में कहते हैं, “सदियों से चली आ रही परंपराएं क्यों चलती रहें? इसलिए हम हर बैंकिंग परंपरा पर सवाल उठाते हैं। ताकि आपको बेहतरीन सेवा मिले।” इसे लेकर यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं और इससे सामाजिक भावनाओं के आहत होने की बात कह रहे हैं। और हो भी क्यूं ना।

वहीं इंसान है जिसे इस देश में रहने में ड़र लगता है और ज्यादा जोर डालोगे तो याद आयेगा कि, ये वहीं है जिनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धडाम हो गयी थी। फिर भी ये समझ नहीं रहे है।

ये अपनी जिंदगी के मणिशंकर अय्यर बने फिर रहे है, मणिशंकर जी कांग्रेस ले बैठे और ये अपने करियर को ले बैठेगे।

विवादों की जड़, हिंदू रीति-रिवाज और लगातार हिंदू देवी- देवताओं के प्रति कुण्ठा सोच रखने वाले, कोई फिल्म हो या कोई एड हो, किसी न किसी माध्यम से सनातन धर्म व हिंदुओं के अपमान का एक मौका नहीं छोडते, तो हम भी आखिर इनको उजागर करने में पीछे क्यूं हटे।

इससे पहले आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा आयी थी, जिसको दर्शको के मन में भरे गुस्से ने ट्विटर पर #BOYCOTTLALSINGHCHADDA ट्रेड चलाकर उसे फ्लॉप कर दिया।

क्या हिंदू इतना सॉफ्ट है कि हमेशा क्रियटिव फ्रीड़म के नाम से हिंदुओं को टारगेट किया जाता है। हिंदू रीति- रिवाज और देवी-देवीताओं का मजाक बना दिया जाता है। क्यूं ये कभी तीन तलाक, हलाला जैसी मुस्लिम रिवाजों पर फिल्म बनाने का काम नहीं करते है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार