Nation

Delhi Murder: सिर, मोबाइल, हथियार का नहीं कोई सुराग; नई चैट में कई चौंकाने वाले खुलासे

Shraddha murder case: आरोपी आफताब लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है जिसकी वजह से पुलिस अभी तक श्रद्दा का सिर,मोबाइल फोन और मारने में प्रयोग किए गए हथियार का पता नहीं लगा पायी है। साथ ही नई चैट में श्रद्धा का दोस्त उस पर हो रही हिंसा और जुल्म से बचने के लिए महिला मंडल से शिकायत करने की बात करता है।

Lokendra Singh Sainger

दिल्ली के महरौली में श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को आज साकेत कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उनकी पुलिस हिरासत पांच दिन और बढ़ा दी है। इसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। दिल्ली पुलिस को भी नार्को टेस्ट की मंजूरी मिल गई है। आफताब ने अब नार्को टेस्ट कराने के लिए हामी भर दी है।

ऑफिस के दोस्तों के साथ श्रद्धा की चैट सामने आई है। जिसमें श्रद्धा पर आफताब द्वारा किये गये जुल्म और हिंसा की तस्वीर साफ-साफ नजर आ रही है। श्रद्धा के और भी कई सनसनीखेज चैट जो सामने आए है। श्रद्धा ने लिखा कि पिटाई की वजह से उन्हें काफी चोटें आई हैं और उनका ब्लड प्रेशर काफी लो हो गया है।

चैट में महिला मंडल से शिकायत की भी बात

श्रद्धा ने अपने दोस्त को चैटिंग करते हुए बताया कि कल की पिटाई की वजह से बेड से उठने की हिम्मत नहीं हो रही है। साथ ही श्रद्धा चेहरे पर आयी चोट की फोटो भी दोस्त को व्हाट्सएप करती है। इस चैट में श्रद्धा का दोस्त उसकी हालत और आफताब के साथ उसके घर में सुरक्षित रहने की बात पूछता है। चैट में महिला मंडल में शिकायत की भी बात की जा रही है।

चैट में दोस्त ने उसे हिम्मत देते हुए कहा कि तुम डरो मत, हम सभी तुम्हारे साथ है। दोस्त ने एक पता देते हुए कहा कि तुम फिलहाल यहां चली जाओ, मेरी मां के साथ मेरे घर पर तुम सुरक्षित रह सकती हो।

श्रद्धा के व्हाट्सएप चैंटिग की तस्वीर- Since Independence

लगातार गुमराह कर रहा आफताब

हैरानी की बात ये है किअभी तक पुलिस को श्रद्धा का सिर, मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल हथियार नहीं मिला है। आफताब लगातार पुलिस को गुमराह करने में लगा है। कभी पुलिस को आफताब श्रद्धा शादी का दबाव बनाती थी इसलिए तो कभी किसी से फोन पर बात करने पर श्रद्धा शक करती थी इन वजहों से मारने की बात करता है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार