Nation

Shraddha Murder Case: 'मैं होता तो 36 टुकड़े कर देता', पुलिस गिरफ्त में आया राशिद निकला विकास

Lokendra Singh Sainger

Shraddha Case: नई दिल्ली में श्रद्धा के हत्यारे आफताब के कृत्य को सही ठहराने के साथ ही दिल्ली से बुलंदशहर का बताकर राशिद खान बनकर वीडियो वायरल हुआ था। उसमें बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है बुलंदशहर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया है।

वीडियो में खुद को राशिद बताने वाला यह युवक असल में विकास कुमार है। विकास का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। उस पर उत्तर प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में केस दर्ज हैं। ये केस चोरी और अवैध हथियार रखने से जुड़े हैं। बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने विकास कुमार पर हुई कार्रवाई की जानकारी 25 नवम्बर को दी। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की शूटिंग दिल्ली में हुई थी।

राशिद उर्फ विकास पर पूर्व से कई मुकदमें दर्ज

बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार के नेतृत्व में सिकंदराबाद पुलिस ने लगातार प्रयास कर आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार बड़ी सफलता प्राप्त की है। सोशल मीडिया पर अपना नाम बदल कर कई घटनाओं का आरोपी राशिद खान आखिरकार विकास कुमार निकला।

मीडिया के अनुसार उसके पिता का नाम चोखेलाल बताया जा रहा है। वह मूलत: सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के गाँव मौलाबाद का निवासी है। वीडियो वायरल होने के बाद विकास गाँव भागकर आ गया था। राशिद उर्फ विकास के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।

35 की जगह 36 टुकड़े कर देता

गौरतलब है कि आफताब अमीन पूनावाला ने लिव इन में रह रही श्रद्धा वाकर की हत्‍या करके उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। इस वीडियो में कट्टरपंथी युवक पत्रकार से बता रहा है कि अगर गुस्सा आ जाए तो इंसान 35 क्या, 36 टुकड़े भी कर देता है। उसकी भी अगर किसी से लड़ाई हो तो वो भी ऐसा कर सकता है।

कट्टरपंथी युवक ने वीडियो में आगे कहा कि अगर आदमी का दिमाग खराब हो तो वो 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता है। जब पत्रकार उससे पूछती है कि ये ट्रेनिंग कहां से मिलती है तो वो युवक कहता है कि इसमें ट्रेनिंग की क्या जरूरत। चाकू लो और यूं ही बजाते चले जाओ।

लड़ाई हो तो मैं गाड़ दूँगा

पत्रकार युवती ने पूछा कि आपको एक्सपीरियंस है। इस पर वो कहता है, “हाँ मुझे एक्सपीरियंस है। अगर मेरी किसी से लड़ाई हो तो मैं गाड़ दूँगा। यारी-दोस्ती में थोड़ी करूँगा पर ऐसा…जिससे लड़ाई होगी उससे ही।”

कट्टरपंथी इसमें आफताब की गलती मानने की जगह सामान्य होकर कह रहा है कि, “गलत किया या सही पर उसने कर दिए होंगे 35 टुकड़े। ज्यादा नहीं किए होंगे तो 35 कर दिए होंगे। दोनों की गलती रही होगी। एक चली गई। दूसरा भी चला जाएगा।” 

सोशल मीडिया पर श्रद्धा के हत्या के मामले को सही ठहराने का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने इस प्रकरण को काफी गंभीरता से लिया और इसके बाद पुलिस ने कथित राशिद खान को आखिर ढूंढ निकाला। विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद