Nation

West Bengal: बंगाल को 'चुनावी' सौगात, सात नये जिलों की घोषणा, ममता ने संगठन में भी किए बदलाव

Lokendra Singh Sainger

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक के बाद पश्चिम बंगाल में सात नए जिले बनाने का ऐलान किया है। साथ ही मीडिया से बातचीत में साफ तौर पर कहा गया कि कोई भी मंत्री ऐसा कोई काम न करें जिससे पूरे मंत्रिमंडल का अपमान हो।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नदिया में राणाघाट, मुर्शिदाबाद से बहरामपुर, नदिया, कादी, उत्तर 24 परगना से बशीरहाट, सुंदरवन, बांकुड़ा से विष्णुपुर जिले को अलग करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बंगाल में 23 जिले थे, अब इसे बढ़ाकर 30 कर दिया गया है। अब सात नए जिले होंगे- सुंदरवन, इच्छामती, राणाघाट, विष्णुपुर, जंगीपुर, बहरामपुर और बशीरहाट।

सीएम ममता की ध्यान भटकाने की कोशिश

उधर, भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने कहा है कि सीएम ममता बनर्जी का सात नए जिलों की घोषणा और कैबिनेट में फेरबदल एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाले से लोगों का ध्यान भटकाने का एक प्रयास मात्र है। उन्होंने मांग की है कि सीएम बताएं कि पहले से ही कर्ज में डूबा राज्य नए जिलों के गठन और संचालन का खर्च कहां से उठा पाएगा? परेश अधिकारी अभी भी अपने मंत्रिमंडल में है, केवल नए चेहरों को शामिल करने से घोटाले का दाग नहीं हटेगा।

सीएम और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भी संगठन में कई बदलाव किए है. इसकी घोषणा की। कई जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी गई है।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद