राष्ट्रीय

गुरुग्राम में हुआ बड़ा हादसा, 2 लोगों की मौत कई के दबे होने की आशंका

Raunak Pareek

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ. यहां सेक्टर 109 में एक अपार्टमेंट की छत ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसा सेक्टर 109 में चिंटल पैराडाइसो हाउसिंग कॉम्पलेक्स की हाईराइज इमारत में हुआ. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया.

कुछ महीने पहले गुरुग्राम में एक तीन मंजिला इमारत के गिरने का मामला सामने आया था. फिलहाल भी जो हादसा हुआ हैवो खावसपुर इलाके में हुआ था. फर्रुखनगर के पटौदी रोड पर इमारत ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य को मलबे से बाहर निकाल लिया गया उसका इलाज जारी है. आपको बता दे ये इमारत एक कंपनी का गोदाम था. जिसकी स्थिति अच्छी नहीं थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. उन्होने बताया की घटना के समय कुछ मजदूर इमारत में काम कर रहे थे.

सरकार का आर्थिक सहायता का ऐलान

इमारत के हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के लोगों को और घायल हुए लोगों को सरकार ने आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है. प्रदेश के सीएम ने ऐलान किया था की गुरुग्राम में इमारत ढहने से जान गवाने वाले मजदूरों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और गंभीर रुप से घायलों को एक-एक लाख रुपए आर्थिक मदद की जाएगी.

इससे कुछ महिने पहले दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके की एक चार मंजिला इमारत में गिर गई थी. जिसके मलबे में दबने के कारण 2 बच्चों की मौत हो गई थी. दिल्ली में बारिश के समय कई बार बिल्डिंग गिरने की ख़बरे सामने आती रही है. आपको जानकर हैरानी होगी राजधानी में ऐसी जर्जर ब‍िल्‍ड‍िंग्‍स एक या दो नहीं बल्कि लाखों हैं. सबसे ज्यादा बिल्डिंग नॉर्थ एमसीडी के अंडर में आती है. वही आप पार्टी ने आरोप लगाया की इमारत कमजोर थी और दिल्ली नगर निगम ने इस बात की अनदेखी की.जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा.

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट