Manish Sisodia Arrested 
राष्ट्रीय

आखिर खुल ही गया भ्रष्टाचार का पिटारा! 5 दिन की CBI रिमांड पर सिसोदिया

Manish Sisodia Arrested: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की लम्बी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। जानें डिजिटल डिवाइस से गिरफ्तारी तक के सफर की पूरी कहानी..

Kuldeep Choudhary

Manish Sisodia Arrested: रविवार को CBI ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से 8 घंटे की लम्बी पूछताछ की। इसके बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच एजेंसी का कहना है कि सिसोदिया सवालों के जवाब सही तरह से नहीं दे रहें हैं।

सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) देशभर में प्रदर्शन कर रही है। इस बीच सिसोदिया को CBI कोर्ट में पेश किया गया। दिल्ली शराब नीति केस में जांच एजेंसी ने CBI के स्पेशल जज एम के नागपाल से सिसोदिया की 5 दिन की कस्टडी मांगी थी, जो कि स्वीकृत कर दी गई।

आम आदमी पार्टी पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है। कई जगहों पर कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया। देखें तस्वीरे..

उप-राज्यपाल ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

जुलाई 2022 में दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI जांच की मांग की। सक्सेना ने सिसोदिया पर नियमों को नजरअंदाज कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद ED और CBI ने सिसोदिया के खिलाफ जांच शुरू की।

डिजिटल डिवाइस से गिरफ्तारी का सफर

19 अगस्त 2022 को CBI ने दिल्ली एक्साइज डिपार्टमेंट में छानबीन के दौरान एक डिजिटल डिवाइस सीज किया था। इस डिवाइस से CBI को पता चला कि लिकर पॉलिसी का एक दस्तावेज ऐसे सिस्टम को भेजा गया था, जो एक्साइज डिपार्टमेंट के नेटवर्क में नहीं था।

इसके बाद CBI ने एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारी से पूछताछ की तो उस अफसर ने एक सिस्टम की जानकारी दी, जिसे एजेंसी ने इस साल 14 जनवरी को सिसोदिया के दफ्तर से जब्त किया था।

इस सिस्टम की ज्यादातर फाइल्स डिलीट कर दी गई थीं, लेकिन अपनी फोरेंसिक टीम की मदद से CBI ने ये डेटा हासिल कर लिया। फोरेंसिक जांच में पता चला की दस्तावेज बाहर से बना और वॉट्सऐप पर रिसीव किया गया था।

सिसोदिया के सेक्रेटरी ने खोली पोल

इसके बाद CBI ने सिसोदिया के सेक्रेटरी के तौर पर काम कर चुके 1996 बैच के ब्यूरोक्रेट को जांच के लिए बुलाया। इस ब्यूरोक्रेट ने CBI को बताया कि मार्च 2021 में सिसोदिया ने उन्हें केजरीवाल के दफ्तर में बुलाया जहां सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे। वहां पर अफसर को शराब नीति ड्राफ्ट पर मंत्रियों की रिपोर्ट दी गई।

अफसर ने फरवरी की शुरुआत में मजिस्ट्रेट के सामने बताया था कि इस ड्राफ्ट रिपोर्ट से ही 12% प्रॉफिट मॉर्जिन का नियम आया। इस नियम के लिए कोई चर्चा हुई हो, या इससे जुड़ी कोई फाइल हो, उसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला।

वहीं जब रविवार को CBI ने इस ड्राफ्ट रिपोर्ट के बारे में सिसोदिया से सवाल किए तो सिसोदिया ने जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार