राष्ट्रीय

J&K: कुपवाड़ा में 3 आतंकी ढेर, बीते 24 घंटे में सुरक्षा बल ने मार गिराए 6 आतंकवादी

Jammu Kashmir Encounter: गुरुवार सुबह कुपवाड़ा के गांव जुमागुंड में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटे में 6 आतंकियों को मार गिराया है।

Jyoti Singh

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटे में 6 आतंकियों को मार गिराया है। आज यानी गुरुवार सुबह एक विशेष इनपुट के आधार पर सूचना मिली कि कुपवाड़ा के गांव जुमागुंड में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की इस दौरान वहां आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया।

इस संबंध में आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि इलाके में छिपे सभी तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। ये तीनों आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे। फिलहाल आतंकियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।

बारामूला में मार गिराए तीन आतंकी

बता दें की बुधवार तो जम्मू कशमीर के बारामूला जिलें में सेना और आतंकियों के बीच मुटभेड़ हुई जिसमें सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। बताया जा रहा है कि ये तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे।

पुलिस के मुताबिक उत्तरी कश्मीर के क्रीरी इलाके के नाजीभट में हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हुआ है। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट कर बताया कि मुठभेड़ घाटी में पुलिस द्वारा बनाये गये नाकों में से एक पर हुई थी।

श्रीनगर में बड़ी आतंकी घटना की साजिश में थे आतंकी

बताया जा रहा है कि बुधवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए आतंकी घाटी में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

इलाके के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि तीन आतंकवादियों को मार गिराना बड़ी सफलता है। तीनों आतंकवादी श्रीनगर आकर बड़ा हमला कर सकते थे।

घाटी में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

बुधवार को आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yasin Malik Terrorist) को उम्रकैद की सजा सुनायी है जिसके बाद से घाटी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। यहां किसी भी प्रकार की आतंकी घटना होने की आशंका से सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार