Photo Credit- Lokendra Singh Sainger
Photo Credit- Lokendra Singh Sainger
राष्ट्रीय

Maharastra Ramnavami Riots: यहां भी तुष्टीकरण! संजय राउत ने दंगों को बताया सरकार प्रायोजित, मजहब विशेष पर चुप्पी

Lokendra Singh Sainger

रामनवमी के मौके पर विभिन्न राज्य के शहरों में हिंदुओं की ओर से रैली व कार्यक्रम आयोजित किए गए। ऐसे में कई शहरों से हिंदुओं पर पथराव और आगजनी की खबरें भी सामने आई है।

Maharastra Ramnavami Riots: महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में रामनवमी पर राम मंदिर के पास करीब 500 लोगों की मजहबी भीड़ ने पथराव और पेट्रोल बम से हमला कर दिया था। इसे रुकवाने पहुंची पुलिस पर भीड़ के हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस घटना पर नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए इसे सरकार प्रायोजित दंगा बताया है।

विपक्ष की होनी थी रैली तो करवाया दंगा- संजय

Maharastra Ramnavami Riots: शिव सेना के नेता संजय राउत ने इस घटना को लेकर एकनाथ शिंदे वाली महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा कि राज्य में अब कानून व्यवस्था की समस्या है क्योंकि यहां सरकार, पुलिस, गृह मंत्री का अस्तित्व नहीं है।

उन्होंने पूछा कि CM एकनाथ शिंदे व गृहमंत्री आखिर कहां हैं? राउत ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार प्रायोजित दंगा है। उन्होंने कहा कि संभाजीनगर में बेवजह दंगा इसलिए हुआ क्योंकि 2 अप्रैल को वहां महाविकास अघाड़ी की एक रैली है। 

पेट्रोल बम और पत्थरों से किए गए हमले

बीते दिन राम मंदिर पर औरंगाबाद के किराडपुरा इलाके में दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। उसी दौरान करीब 500 लोगों की मजहबी भीड़ ने पथराव और पेट्रोल बम से हमला कर दिया। जिसमें 10 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 12 लोग घायल हो गए।

उपद्रवियों द्वारा 13 वाहनों को आग के हवाले करने की घटना 29 मार्च और 30 मार्च के बीच रात को घटित हुई।

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कुछ प्लास्टिक की गोलियां चलाईं और साथ ही लाइव राउंड भी किए।

मौत का कारण नहीं आया सामने

हमले को शांत करवाने पहुंची पुलिस और भीड़ के बीच झड़प में शेख मुनीरुद्दीन नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंसा के कुछ घंटे बाद 30 मार्च की रात शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने व्यक्ति की मौत की वजह का खुलासा नही किया है।

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार

क्या आप जानते हैं सड़क के किनारे लगे Yellow Blinkers की कीमत, जानकर उड़ जाएंगे होश

अगर योगा करने का सुबह नहीं मिल रहा समय तो शाम को इन योगासन का करें अभ्यास