file photo
file photo
राष्ट्रीय

Sidhu Moose Wala केस में पुलिस के हत्थे चढ़ा शार्प शूटर संतोष जाधव, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े तार

Jyoti Singh

Sidhu Moose Wala Murder case: कांग्रेसी नेता और गायक सिद्दू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के मामले में पुणे पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।इस केस में पुलिस ने शार्प शूटर संतोष जाधव (Santosh Jadhav) को हिरासत में ले लिया है। पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड़ में 2 आरोपी गिरफ्तार

पुणे पुलिस ने शार्प शूटर संतोष जाधव (Santosh Jadhav) और उसके एक साथी नागनाथ सूर्यवंशी को पकड़ा है। ये दोनों मूसेवाला हत्याकांड में संदिग्ध है।

अधिकारी की मानें तो अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) कुलवंत कुमार सारंगल आज दिन में इस बारे में मीडियाकर्मियों को विस्तृत जानकारी दे सकते हैं।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है संतोष जाधव

संतोष जाधव (Santosh Jadhav) लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गिरोह का सदस्य है। पुलिस ने बताया कि 2021 में पुणे जिले के मंचर थाने में संतोष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में संतोष पिछले एक साल से फरार था।

बता दें कि पुणे देहात पुलिस ने 2021 में किए गए हत्याकांड को बाद जाधव को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान चलाया। इसी के चलते पुलिस ने पनाह देने के आरोप में सिद्धेश कांबले उर्फ ​​महाकाल को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने बताया कि पुणे पुलिस ने जाधव का पता लगाने के लिए पिछले सप्ताह कई दलों को गुजरात और राजस्थान भेजा था।

बता दें कि पुलिस ने सलमान खान और उनके पिता को धमकी देने वालें आरोपियों के बारे में महाकाल से पूछताछ की।

4 राज्यों की पुलिस कर रही Sidhu Moose Wala कातिलों की तलाश

रविवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वल्से पाटिल ने कहा था कि कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में 4-5 राज्यों की पुलिस काम कर रही है। साथ ही महाराष्ट्र का आतंकवाद निरोध दस्ता (एटीएस) भी आरोपियों पर नजर रख रहा है।

बता दें कि दिल्ली पुलिक ने हाल में कहा था कि लौरेंस बिश्नोई इस हत्या का षडयंत्रकर्ता है और यह भी कि उसने मूसेवाला की हत्या में कथित रूप से शामिल छह निशानेबाजों (शूटर) की पहचान की है।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार