Riots In West Bengal 
राष्ट्रीय

Ramnavami Riots: जुमे की नमाज के बाद फिर बंगाल में पथराव; बिहार में भी बवाल, धारा 144 लागू

Kuldeep Choudhary

Ramnavami Riots: बंगाल और महाराष्ट्र में रामनवमी के एक दिन बाद आज शुक्रवार को फिर हिंसा भड़क गई। उपद्रवियों ने हावड़ा और संभाजीनगर में मंदिरों पर जमकर पत्थरबाजी की।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान पिछली साल की तरह इस साल भी रामनवमी के अवसर पर शोभयात्रा पर पथराव हुआ था।

बताया जा रहा है कि हावड़ा के शिवपुर थाना अंतर्गत काजीपाड़ा इलाके में विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल की ओर से गुरुवार शाम में जब रामनवमी का जुलूस मुस्लिम बहुल बस्ती से गुजर रहा था, उस वक्त छतों से पथराव होने लगा, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। भीड़ ने आसपास के वाहनों और दुकानों में आगजनी की।

वीडियो देखें-

देशभर में गुरुवार को रामनवमी के मौके पर राज्यों में हिंसा और आगजनी की खबरें भी सामने आई थीं। गुजरात के बडोदरा, महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर-जलगांव, पश्चिम बंगाल के हावड़ा-इस्लामपुर और लखनऊ में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई थी।

अब बिहार में बवाल, धारा-144 लागू

रामनवमी पर जुलूस के दौरान गुजरात, बंगाल और महाराष्ट्र के बाद अब बिहार के सासाराम में दो पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। इस दौरान हुए विवाद में पत्थरबाजी, वाहनों में तोड़फोड़ और कई झोपड़ीनुमा दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया।

शहर में गोला बाजार की ओर जाने वाली सड़कें ईंट-पत्थरों से पटी हुई हैं। इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसे देखते हुए धारा-144 लागू कर दी गई है।

पुलिस-प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है। चूँकि रामनवमी पर देश के कई शहरों से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिससे लोगों में काफी आक्रोश है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार