राष्ट्रीय

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब के दूसरे गायकों की दुविधा? खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस फिर एक्टिव, सिंगर्स से मांगा सपोर्ट

'SFJ' ने मशहूर पंजाबी गायकों से कहा है कि 'अब भारत से पंजाब की आजादी के लिए खालिस्तान रेफरेंडम (जनमत संग्रह) को समर्थन करने का समय है।' रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिबंधित संगठन के संस्थापकों में से एक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो मैसेज में गायकों से 6 जून को अकाल तख्त साहिब में खालिस्तान जनमत संग्रह की तारीख के ऐलान में साथ देने के लिए कहा...

ChandraVeer Singh
फेमस पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद खालीस्तान समर्थक ग्रुप 'सिख फॉर जस्टिस' फिर एक्टिव हो गया है। बताया जा रहा है कि समूह ने एक वीडियो के जरिए पंजाब के मशहूर गायकों को 'भारत से पंजाब की आजादी' का समर्थन करने के लिए कहा है। रविवार को हमलावरों ने जवाहरके गांव में मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर पंजाबी गायकों से मांगा समर्थन

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 'SFJ' ने मशहूर पंजाबी गायकों से कहा है कि 'अब भारत से पंजाब की आजादी के लिए खालिस्तान रेफरेंडम (जनमत संग्रह) को समर्थन करने का समय है।' रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिबंधित संगठन के संस्थापकों में से एक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो मैसेज में गायकों से 6 जून को अकाल तख्त साहिब में खालिस्तान जनमत संग्रह की तारीख के ऐलान में साथ देने के लिए कहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, पन्नू ने कहा, 'अगली गोली के नाम या समय का कोई अंदाजा नहीं लगा सकता।' खबर है कि 'Death Is Imminent Support Khalistan' शीर्षक के साथ यह वीडियो सोमवार को यूट्यूब पर अपलोड हुआ था।

भगवंत मान ने इस हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की बात कही

फेसबुक पोस्ट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी साथी गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। फिलहाल, पंजाब पुलिस तिहाड़ जेल में बंद बिश्नोई की कस्टडी हासिल करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की बात कही है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पत्र लिखकर मामले की NIA और CBI जांच की मांग की थी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार