राष्ट्रीय

दुनिया को सिर्फ अल्लाह चलाता है...'The Kerala Story' में '32,000 लड़कियों के गायब' होने की कहानी

Lokendra Singh Sainger

फिल्म 'द केरल स्टोरी' का सच्ची घटनाओं पर आधारित जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी। ये कहानी है उस केरल राज्य की जहां आतंकवादी संगठनों को पनाह दी गई, उन्हें पाला-पोषा गया।

इस फिल्म का टेलर रिलीज हो चुका है, इसमें केरल के पूर्व सीएम अच्युतानंदन के बयान का हवाला दिया गया है जिसमें कहा गया है कि अगले 20 वर्षों में केरल इस्लामिक स्टेट बन जाएगा।  

इसमें उन लड़कियों की कहानी है जो बनना तो नर्स चाहती थीं, लेकिन ISIS की आतंकवादी बन गईं। उनका धर्म परिवर्तन किया गया। केरल की हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों को लव जिहाद के ट्रैप में फंसाकर मुस्लिम बनाया गया।

5 मई 2023 को रिलीज हो रही फिल्म को सुदीप्तो सेन ने बनाया है। विपुल अमृतलाल शाह इसके प्रोड्यूसर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं।

सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मासूम हिंदू लड़कियों को गुमराह किया जाता है। उनका ब्रेनवॉश कर उन्हें अल्लाह के करीब लाया जाता है।

उन्हें यकीन दिलाया जाता है कि हिजाब पहनने वाली लड़कियों के साथ कभी रेप और बदतमीजी नहीं होती, फिर ये लड़कियां धर्मांतरण कर इस्लाम धर्म को अपना लेती हैं।

उन्हें ISIS आतंकियों के बीच लाकर खड़ा कर दिया जाता है। फिर शुरू होता है वो खौफनाक मंजर जिसकी इन लड़कियों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी। वो देखती हैं इंसानियत के भेष में दरिंदगी क्या होती है। ISIS आतंकियों का घिनौना चेहरा इन लड़कियों की रूह कंपा देता है।

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'