राणा दंपत्ती की 8 वर्षीय बेटी आरोही ने अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया image credit - google
राजनीति

जानिए आखिर क्यों नवनीत राणा की बेटी भी कर रही हनुमान चालीसा का पाठ

हनुमान चालीसा विवाद मामले में राणा दंपत्ती जेल में है। ऐसे में आज उनकी 8 वर्षीय बेटी आरोही ने अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

Jyoti Singh

हनुमान चालीसा विवाद मामले में नवनीत राणा और रवी राणा जेल में बंद है। इसी विवाद के बीच गुरुवार को नवनीत राणा और विधायक रवि राणा की 8 वर्षीय बेटी आरोही ने अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

जेल से जल्द रिहाई के लिए कि हनुमान जी से प्रार्थना

राणा दंपती की बेटी आरोही ने आज हनुमान चालीसा का पाठ किया। आरोही का कहना है कि कि मेरी मम्मी और पापा को जल्द ही छोड़ दिया जाए इसलिए मैं प्रार्थना कर रही हूं। बता दें कि अमरावती सांसद नवनीत राणा और बड़नेरा विधायक रवी राणा को महाराष्ट्र में CM उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।

जानें क्या है ‘हनुमान चालीसा विवाद’

पिछले कई दिनों से ‘हनुमान चालीसा विवाद’ काफी चर्चा में है। बता दें कि बीते दिनों मुंबई पुलिस ने अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और बड़नेरा से विधायक रवि राणा को महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालिसा का पाठ करने पर अलग-अलग समुदायों के बीच नफरत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही इस मामले ने तूल पकड़ लिया था।

नवनीत राणा और रवि राणा

जमानत याचिका पर 29 अप्रैल को कोर्ट करेगी सुनवाई

राणा दंपति पर राजद्रोह का आरोप लगा है। ऐसे में राणा दंपती के की जमानत याचिका पर कोर्ट 29 अप्रैल को सुनवाई करेगी। जब तक वे जेल में ही रहेंगे।

मामले पर शिवसेना-भाजपा आमने सामने

शिवसेना ने हनुमान चालीसा विवाद को लेकर भाजपा पर ताबड़तोड़ हमला किया। पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि दूसरे के घर में जाकर अगर आप हनुमान चालीसा के नाम पर माहौल खराब करेंगे तो आप गुनहगार होंगे। यदि अपका मन अशांत है तो आप अपने घर में शांति से बैठकर हनुमान चालीसा पढें, इसमें कोई दिक्कत नहीं है।

संजय राउत और देवेंद्र फडणवीस

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि महाराष्‍ट्र में अराजकता का माहौल है। प्रशासन द्वारा पुलिस का गलत इस्‍तेमाल किया जा रहा है। हनुमान चालीसा महाराष्ट्र में नहीं बोली जाएगी तो क्या पाकिस्तान में बोली जाएगी, इनको हनुमान चालीसा से इतनी नफरत क्यों है ?

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार