राजनीति

नुपुर शर्मा के पक्ष में आए नीदरलैंड के सांसद, कहा पैगंबर के बारे में सच बताने पर इतनी निंदा क्यों?

Jyoti Singh

पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान देने पर नुपुर शर्मा की वैश्विक रुप से निंदा की जा रही है। कई मुस्लिम देश नुपुर शर्मा के विरोध में दिख रहे है। ऐसे में नीदरलैंड के सांसद ने नुपुर शर्मा के पक्ष एक बयान दिया जिसकी वजह से वे चर्चा का विषय बन गए। अपने बयान में उन्होंने भारत को नुपुर शर्मा का साथ देने की बात कही।

नुपुर शर्मा के समर्थन में उतरे नीदरलैंड के सांसद

नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद है कि अरब और इस्लामिक देश भारतीय नेता नुपूर शर्मा के पैगंबर के बारे में सच बताने के बयान पर इतनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि भारत को इस मामले में उनसे माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है। सांसद गीर्ट विल्डर्स ने भारतीयों को सलाह दी है कि वह नुपूर शर्मा का बचाव करें।

नुपूर शर्मा पर गर्व महसूस करे भारतीय - गीर्ट विल्डर्स

गीर्ट विल्डर्स ने ट्वीट करके कहा कि तुष्टीकरण कभी काम नहीं करता है। यह चीजों और ज्यादा खराब कर देता है। ऐसे में मेरा भारत के लोगों से निवेदन है कि वे मुस्लिम देशों की धमकी में नहीं आएं। भारत के लोग आजादी के लिए खड़े हों और अपनी नेता नुपूर शर्मा के बचाव में गर्व महसूस करें।

गिर्ट को मिली जान से मारने की धमकी

पैगम्बर मोहम्मद को लेकर दिए गए बयान पर नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर गीर्ट विल्डर्स को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इन धमकियों पर गिर्ट ने कहा है कि वे इन धमकियों से डरने वाले नहीं है । आगे उन्होंने कहा कि - मैं हमेशा सच बोलूंगा, इन धमकियोंं से डरकर मैं सच बोलने से पीछें नहीं हटूंगा।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील