राजनीति

National Herald Case में बढ़ी राहुल गांधी की मुश्किलें, 13 जून को ED करेगी पूछताछ

Jyoti Singh

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। शुक्रवार को इस मामले में केन्द्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राहुल गांधी को नया समन जारी किया है। इस समन में उन्हें ED ने 13 जून को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है।

बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं, पर बताया जा रहा है कि इस केस में आरोपों की जांच के सिलसिले में वे 8 जून को ED के समक्ष पेश होंगी।

सोनिया गांधी के बाद प्रियंका गांधी भी हुई कोरोना पॉजिटिव

गुरुवार को पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर बताया था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं है। इसके बाद सोनिया ने डॉक्टर की सलाह पर खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। इसी बीच खबर आई है कि सोनिया के बाद अब प्रियंका गांधी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

क्या है National Herald Case

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी माने जाने वाले भाजपा के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने वर्ष 2012 में निचली अदालत में एक याचिका दायर की थी। इस याचिका में उन्होंन कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि पार्टी के कुछ नेताओं ने यंग इंडियन लिमिटेड (YIL) के माध्यम से एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) का गलत तरीके से अधिग्रहण किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि AJL का अधिग्रहण दिल्ली के बहादुरशाह जफर मार्ग स्थित हेराल्ड हाउस पर कब्जा करने के लिए किया गया। एक साजिश के तहत यंग इंडिया लिमिटेड को एजेएल की संपत्ति का अधिकार दिया गया था। तब से ही यह केस गांधी परिवार की गले की हड्डी बन गया है। समय-समय पर ED इस मामले की सुनवाई करती है। हाल ही में ईडी ने इस मामले को लेकर राहुल गांधी को समन जारी किया है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील