News: CM भजनलाल की सरकार ने अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है जिसके चलते राजस्थान के नागौर में एक नाबालिग की हत्या केआरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया गया।
राजस्थान में ऐसा पहली बार हुआ है जब सरकार ने किसी आरोपी के खिलाफ इतनी जल्दी एक्शन लिया हो। जानकारी के मुताबिक हत्या के आरोपी रसूल मोहम्मद ने अंगोर जमीन पर कब्जा करके ये मकान बनाया था।
DSP ओमप्रकाश गोदारा के अनुसार 17 साल का नाबालिग छात्र 19 जनवरी को गायब हुआ था।
जिसके बाद पिता ने कोतवाली थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाया, इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए संदिग्धो से पूछताछ की।
तभी पुलिस ने संदेह के आधार पर रसूल मोहम्मद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी रसूल मोहम्मद ने सब पुलिस को बताया कि उसने ही छात्र की हत्या की है।
जिसके बाद आरोपी के बताने पर पुलिस को 2 फरवरी के दिन गोबर में गड़ा हुआ छात्र का शव बरामद हुआ।
इस मामले को लेकर 3 फरवरी को नागौर शहर में हिंदू संगठनों और सामाजिक संगठनों ने धरना दिया और ये बताया कि हत्या के आरोपी का घर अंगोर जमीन पर बना हुआ है ,वहीं आरोपी ने नाबालिग की हत्या की थी।
जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने 5 दिन का समय मांगा। आरोपी के घर ही घटनास्थल होने के कारण पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर घटनास्थल पर तहकीकात की।
इसके बाद नगर परिषद ने इसे बुलडोजर से तोड़ने की कार्रवाई की। इस एक्शन के समय Additional SP, SDM , DSP सहित कई थानों की पुलिस वहां मौजूद थी।