Rajasthan में भी भाजपा का चौंकाने वाला फैसला, भजन लाल शर्मा नए CM, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा बने उप मुख्यमंत्री Image Credit: Sinceindependence
राजस्थान

Rajasthan में भी भाजपा का चौंकाने वाला फैसला, भजन लाल शर्मा नए CM, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा बने उप मुख्यमंत्री

Rajesh Singhal

Rajasthan CM: आखिरकार राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम से पर्दा उठ गया है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी मुख्यमंत्री के नाम ने सबको चौंका दिया।

भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। विधायक दल की बैठक में 60 साल के भजन लाल शर्मा के नाम पर फाइनल मुहर लगने के बाद उनके नाम का एलान कर दिया गया है।

जयपुर के सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है।

वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया ।

भजन लाल शर्मा का नाम सीएम रेस में कहीं भी नहीं लिया जा रहा था। लेकिन अब उनके नाम का ऐलान राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के लिए किया गया है।

भजन लाल शर्मा संगानेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह चार बार बीजेपी के प्रदेश महासचिव रह चुके हैं।

साल 2023 में भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को हराया है। भजन लाल शर्मा को 145162 वोट मिले थे. और वह 48081 वोटों से जीत हासिल की।

जानिए कौन है भजन लाल शर्मा,जो पहली बार विधायक से बने CM

56 साल भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं।हालांकि उनका निवास जयपुर के जवाहर सर्किल पर है।

वहीं, उन पर बाहरी होने के आरोप लग रहा था लेकिन इसके बावजूद सांगानेर से बड़े अंतर से जीत दर्ज की। कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को उन्होंने 48081 वोटों से हराया।

उन्हें संघ और संगठन दोनों का करीबी माना जाता है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और इस पर सर्वसम्मति से चुन लिया गया।

भजन लाल शर्मा संगठन के लिए लंबे समय से काम कर रहे हैं। वह प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं।

बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया। पिछले विधायक का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया था।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट