Photo Credit- Since Independece / Abhinav Singh
राजस्थान

Air Pollution: टॉप 100 की सूची में राजस्थान के 4 शहर, चिकित्सक बोले- स्थिति बेहद चिंताजनक

Lokendra Singh Sainger

प्रदेश के कुछ शहरों की हवा में प्रदूषण बढ़ गया है जो कि बेहद चिंताजनक है। दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की टॉप 100 सूची में अब प्रदेश के चार शहर शामिल हो गये। हालांकि यह आंकड़ा गुरूवार यानि 16 मार्च शाम 5:41 बजे का रहा।

चिकित्सा विशेषज्ञों ने शहर निवासियों को घर पर रहने या मास्क लगाकर बाहर निकलने की सलाह दी है। प्रदेश के शहरों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रभावी कदम उठाने होगें वरना आने वाले समय में स्थिति और अधिक भयावह हो सकती है।

रीयल टाइम एयर पॉल्यूशन रेटिंग एजेंसी के अनुसार दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित 100 शहरों की सूची में राजस्थान के चार शहर शामिल हैं। इनमें से टॉप टेन पॉल्यूटेड शहरों की सूची में राजस्थान के तीन शहर रहे। इस सूची में चौथे स्थान पर पाली, पांचवें स्थान पर जोधपुर, दसवें स्थान पर बीकानेर तथा 53वें स्थान पर जालोर रहा।

देश के टॉप 100 पॉल्यूटेड शहरों की सूची में पाली पहले, जोधपुर दूसरे तथा बीकानेर पांचवें नंबर पर हैं।

वर्ल्ड के टॉप 100 पॉल्यूटेड शहरों में राजस्थान के शहर

चौथें नंबर पर पाली 396 एक्यूआइ के साथ

पांचवें नंबर पर जाेधपुर 382 एक्यूआइ के साथ

दसवें नंबर पर बीकानेर 303 एक्यूआइ के साथ

53 वें नंबर पर जालोर 152 एक्यूआइ के साथ

देश के टॉप 10 पॉल्यूटेड शहरों में राजस्थान के शहर

चौथें नंबर पर पाली 396 एक्यूआइ के साथ

पांचवें नंबर पर जाेधपुर 382 एक्यूआइ के साथ

दसवें नंबर पर बीकानेर 303 एक्यूआइ के साथ

सजग रहें, स्वस्थ रहें आंकड़े बताते हैं कि वायु प्रदूषण दुनिया में हर साल करीब 70 लाख लोगों की जान ले लेता है। हमारे यहां भी बढ़ता प्रदूषण चिंता बढ़ाने वाला है। दरअसल, प्रदूषित हवा में हानिकारक बैक्टीरिया सांस के साथ शरीर में चले जाते हैं। इससे निमोनिया हो जाता है। वायु प्रदूषण से अस्थमा और दिल के मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है। बचाव के लिए ऐसे लोगों में घर में रहना चाहिए या बाहर जाना पड़े तो मास्क लगाकर जाना चाहिए। सजग रहें...स्वस्थ रहें।
- डॉ. अशोक सिंह राठौड़, सीनियर फिजिशियन, पावटा जिला अस्पताल, जोधपुर

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट