BJP कर चुकी है 124 सीटों पर नाम घोषित, 68 सीट पर सता रहा हार का डर 
राजस्थान

BJP कर चुकी है 124 सीटों पर नाम घोषित, 68 पर सता रहा हार का डर, जानें पूरा मामला|Rajasthan Election 2023

Madhuri Sonkar

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। चुनाव को लेकर सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी है। बीजेपी ने 2 सूचियों में 124 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये है,

लेकिन बीजेपी को 68 सीटों पर अपनों से ही नुकसान का डर सता रहा है। इसी के साथ ही 35 ऐसी सीटें है जहां पर बीजेपी को खुली बगावत का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही 10 सीटें ऐसी है, जहां से प्रत्याशियों के टिकट कट चुके हैं और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

Rajasthan Election 2023 : बीजेपी का हो रहा विरोद्ध

जानकारी के अनुसार बीजेपी का सबसे ज्यादा विरोद्ध वहां हो रहा है, जहां वसुंधरा के जाने माने लोगों के टिकट कटे है, तो वहीं दूसरी तरफ वसुंधरा राजे के खेमे के नेता को टिकट मिला है।

इसकी वजह से पार्टी के दूसरे नेता नाराज हो गए। जिसका विरोद्ध में क्षेत्र से लेकर पार्टी मुख्यालय तक देखने को मिल रहा है।

Rajasthan Election 2023 : वसुंधरा राजे को मिला झालरापाटन से टिकट

सांचौर में तो एक-दूसरे के विरोधी रहे दानाराम जीवाराम पार्टी प्रत्याशी देवजी नटेल के खिलाफ एकजुट हो गए है। उन्होंने कहा कि अगर जीवाराम में से किसी को टिकट नहीं दिया तो भाजपा जीत नहीं सकती है।

वहीं मकराना मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया का कहना है कि वो पार्टी में टॉप 10 में हैं, लेकिन टिकट क्यों कटा ये पता नहीं है। इसी के साथ ही सोजत, बाली औऱ सादड़ी से भी विरोद्ध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को झालरापाटन से टिकट दिया गया है। बता दें कि यहां से वसुंधरा पहले भी चुनाव लड़ चुकी है और भारी मतों से उन्होंने यहां पर जीत दर्ज की थी। वहीं राजसंमद से सांसद दिया कुमारी को विद्याधर नगर से टिकट दिया गया है।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट