जयपुर में बम ब्लास्ट की प्लानिंग फेल
जयपुर में बम ब्लास्ट की प्लानिंग फेल pic credit- Since Independence
राजस्थान

जयपुर में ब्लास्ट की प्लानिंग फेल, पुलिस ने 3 आरोपीयों को 10 किलो RDX के साथ पकड़ा

Jyoti Singh

बुधवार को जयपुर और चित्तौड़गढ़ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने निम्बाहेड़ा में रतलाम (MP) के 3 आरोपियों 8-10 किलो RDX के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनकी कार से बम बनाने का सामान और टाइमर भी बरामद किए।

जयपुर को दहलाने की थी साजिश

आरोपियों से पुलिस ने पुछताछ में पाया कि वे ये सामान जयपुर में बम ब्लास्ट करने के लिए लाए थे। यह ब्लास्ट जयपुर में तीन जगह किया जाना था। आरोपी निंबाहेड़ा में बम बना कर दूसरी गैंग को देने वाले थे।

नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए आरोपी

पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को नाकाबंदी के दौरान निंबाहेड़ा पुलिस ने कार से 3 संदिग्ध युवकों को पकड़ा। तलाशी के दौरान उन युवकों से RDX, टाइमर और बम बनाने का सामान प्राप्त हुआ।। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने जांच शुरू की तो सामने आया कि तीनों आरोपियों के पास एमपी नंबर की कार थी।

उदयपुर और जयपुर ATS टीम पहुंची निम्बाहेड़ा

बुधवार को देर रात उदयपुर और जयपुर ATS (Anti-Terrorism Squad) टीम निम्बाहेड़ा पहुंची। पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तारी और नामों का खुलासा नहीं किया है। पुलिस और एटीएस ने आशंका जताई है कि तीनों आरोपी आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए हैं।

ATS टीम आज करेगी खुलासा
IPS अशोक राठौड़ ने बताया कि ATS की टीम और निम्बाहेड़ा पुलिस की टीम आज यानि गुरूवार को इस मामले में कुछ खुलासे कर सकती है। आरोपी यह सामग्री कहां लेकर जा रहे थे और यह किस संगठन से जुड़े हैं इन सबकी जानकारी आज पुलिस द्वारा दी जाएगी।

जयपुर बम धमाके के पुराने जख्म अभी भी जिंदा

2008 में हुए जयपुर बम ब्लास्ट के निशान अभी खत्म नहीं हुए थे कि एक बार फिर जयपुर को बम धमाकों से दहलाने की साजिश की जाने लगी है। हालांकि आरोपियों की यह साजिश पूरी नहीं हो पाई, पर उनकी इस कोशिश ने जयपुर शहर के पुराने जख्मों को फिर से कुरेद दिया।

बता दें कि 13 मई 2008 में जयपुर में 8 जगहों पर आतंकियों की ओर से सिलसिलेवार धमाके किए गए थे। जिसमें 80 लोगों की जान गई थी और 216 लोग घायल हुए थे। इस केस में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया था।

कोर्ट ने 11 साल बाद इस मामले पर फैसला सुनाया, जिसमें 4 लोगों मोहम्मद सैफ, सरवर आजमी, सैफुर्रहमान और सलमान को दोषी और 1 व्यक्ति शाहबाज हुसैन को निर्दोष करार दिया गया था।

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार

क्या आप जानते हैं सड़क के किनारे लगे Yellow Blinkers की कीमत, जानकर उड़ जाएंगे होश

अगर योगा करने का सुबह नहीं मिल रहा समय तो शाम को इन योगासन का करें अभ्यास