दोनों पार्टियों में दिखे बगावत के शोर, 7 पर कांग्रेस तो 3 पर बीजेपी के बागी नेताओं ने भरा नामांकन  
राजस्थान

दोनों पार्टियों में दिखे बगावत के शोर, 7 पर कांग्रेस तो 3 पर बीजेपी के बागी नेताओं ने भरा नामांकन | Rajasthan Election 2023

Madhuri Sonkar

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने 200 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है। कांग्रेस को अपने ही नेताओं के बगावत का सामना करना पड़ रहा है।

टिकट न मिलने से नाराज नेताओं ने बगावत का बिगुल बजाते हुए प्रत्याशी के तौर पर झंडा लिया है और जयपुर विधानसभा की 7 सीटों पर अपना नामंकन दाखिल कर के पार्टी प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ा दी है।

Rajasthan Election 2023: नेताओं को मनाने का काम शुरु

दूसरी ओर बागी नेताओं को मनाने की कवायद भी शुरू हो गई है। पार्टी के नेताओं को कहना है कि बागी विधायकों को 9 नवंबर तक मना लिया जाएगा।

ऐसे में अगर बागी नेता नहीं माने तो पार्टी के नेताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Rajasthan Election 2023: 7 सीटों पर कांग्रेस के बागी नेताओं ने दाखिल किया नामांकन

आदर्श नगर

आदर्श नगर से रफीक खान को प्रत्याशी बनाए जाने से कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद उमरदराज नाराज हो गए है और पार्टी से बगावत करते हुए आप के तहत चुनावी मैदान में है।

आमेर

आमेर सीट से एनएसयूआई के प्रदेशध्याक्ष रहें राकेश मीणा को भी यहां से टिकट नहीं दिया गया है। इसकी वजह से उन्होंने निर्दलीय के तौर पर नामांकन भरा है।

झोटवाड़ा

प्रदेश कांग्रेस के सचिव रहे सुरज्ञान घोसल्या और पीसीसी सदस्य हरिकिशन तिवाड़ी ने भी बागी प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन दाखिल किया है।

हवामहल

हवामहल से गिरीश पारीक ने भी पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है। बता दें कि गिरीश पारीक शहर से कांग्रेस के उपाध्यक्ष रह चुके है।

सांगानेर

प्रदेश कांग्रेस सचिव रहे रामलाल चौधरी ने टिकट नहीं मिलने पर इस्तीफा दे दिया था और अब वो बसपा की तरफ से मैदान में उतर गए है।

किशनपोल

कांग्रेस के महासचिव रहें आरिफ कुरैशी को भी पार्टी के तरफ से टिकट नहीं दिया गया है। इस पर उन्होंने पार्टी से बगावत करते हुए किशनपोल से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

शाहपुरा

2018 के चुनाव में शाहपुरा से टिकट न मिलने पर आलोक बेनीवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। इश बार भी उन्हें पार्टी के तरफ से टिकट नहीं दिया गया है। इसके चलते उन्होंने एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन भरा है। की इन सात सीटों पर कांग्रेस के बागी नेताओं ने नामांकन दाखिल किया है।

Rajasthan Election 2023: तीन सीटों पर बीजेपी के बागी नेताओं ने भरा नामांकन

अगर बात की जाये बीजेपी की तो यहां पर भी तीन प्रत्याशियों ने बागी तेवर दिखाते हुए नामांकन दाखिल किया है। इसी के साथ ही इन तीन सीटों पर बीजेपी की भी मुसीबतें बढ़ सकती है। बीजेपी भी बागियों को मनाने में लगी हुई है। अगर बागी नहीं माने तो बीजेपी का चुनाव में समीकरण बिगड़ सकता है।

झोटवाड़ा

भाजपा प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के सामने पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत ने झोटवाड़ा सीट से नामांकन भरा है। आपको बता दें कि राजपाल सिंह शेखावत यहां से दो बार विधायक रहे चुके हैं।

सिविल लांइस

वीआईपी सीट कही जाने वाली सिविल लांइस पर बीजेपी के दो बागी सामने आये है। भाजपा नेता रणजीत सिंह सोडाला और ओबीसी प्रकोष्ठ में पदाधिकारी दिनेश सैनी ने अपना नामांकन भरा है।

विद्याधर नगर

बीजेपी ने दीया कुमारी को विद्याधर नगर से सीट दिया है। यहां से भाजपा के बागी विष्णुप्रताप सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। वे यहां से टिकट की दावेदारी कर रहे थे।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार