राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM हरिशंकर भाभड़ा का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार 
राजस्थान

राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM हरिशंकर भाभड़ा का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

Madhuri Sonkar

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरिशंकर भाभड़ा का गुरुवार की तड़के सुबह निधन हो गया है। इसकी जानकारी राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्वीट कर के दी है। भाभड़ा लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका जयपुर के रुंगटा अस्पताल में इलाज चल रहा था।

सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

सीएम भजन लाल शर्मा ने ट्वीट कर के कहा कि 'भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरि शंकर भाभड़ा का निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।

वह सार्वजनिक जीवन में शुचिता, पारदर्शिता एवं स्पष्टवादिता की प्रतिमूर्ति थे। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परम धाम में स्थान दें औऱ शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें ॐ शांति..!'।

1985 में पहुंचे थे विधानसभा

बता दें कि भाभड़ा ( 96 वर्षीय) पिछले कई दिनों से बीमार चल रहें थे। शहर के रुंगटा अस्पताल में इलाज चल रहा था। देऱ रात अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

हरिशंकर भाभड़ा को राजनीतिक सुचिता, कुशल राजनीतिज्ञ और अच्छा प्रशासक के साथ सार्वजनिक जीवन के लिए जाना जाता है।

वे कई वर्षों तक राजनीति में सक्रिय थे। 16 मार्च 1990 से 5 अक्टूबर 1994 तक (दो बार) अध्यक्ष का पद संभाला था।

पहली बार हरिशंकर भाभड़ा 1985 में रतनगढ़ विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। वहीं पिछले दिनों उनसे मिलने जगदीप धनखंड भी पहुंचे थे।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट