राजस्थान बना 'क्राइमस्तान'!
राजस्थान बना 'क्राइमस्तान'! Pic Credit- Since Independence / Abhinav Singh
राजस्थान

अपराधी बेलगाम, राजस्थान बना 'क्राइमस्तान'! जयपुर में बैंक लूटा, बहरोड़ में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

Lokendra Singh Sainger

राजस्थान में अपराध दिनों दिन अपनी जड़े जमाता दिख रहा है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से कोई न कोई वारदात की घटनाएं सामने निकल कर आती रही है। अपराधियों में ना तो प्रशासन और ना ही पुलिस का, किसी भी तरह का भय नजर नहीं आता है।

प्रदेश सरकार इन अपराधियों पर अकुंश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। जबकि वर्तमान में सरकार के कार्यकाल में एक साल से भी कम का समय बाकी रहा है। अगर स्थिति यथावह बनी रही तो जनता अपराधियों के संरक्षकों को आने वाले चुनाव में मजा चखायेगी।

बैंक से दिनदहाड़े 10 लाख की लूट, हथियार लेकर घुसे बदमाश

राजधानी जयपुर में मंगलवार यानि 7 मार्च को सुबह हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाडे सी-स्कीम स्थित  इंडियन ओवरसीज बैंक की चौमूं हाउस ब्रांच में लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने बैंक मैनेजर सहित सभी कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी। बदमाश करीब 15 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए।

ये ही नहीं ऐसी कई घटनाएं प्रतिदिन सामने आती रहती है। अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि कोई कहीं भी फायरिंग करता है और धमकी देता है। इतना ही नहीं धमकी और मर्डर करने बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जिम्मेदारी अपने माथे लेते है।

बहरोड़ में बीजेपी कार्यकर्ता पर फायरिंग, मौके पर मौत

अलवर के बहरोड़ थाना क्षेत्र गांव खोहरी में मंगलवार यानि 7 मार्च देर शाम को भाजपा कार्यकर्ता संजय यादव उर्फ मुन्ना के दोस्तों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। जिन्होंने संजय पर दनादन गोलियां दाग कर उसे मौत का घाट उतार दिया।वारदात के बाद ग्रामीण और परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने संजय को मृत घोषित कर दिया था।

मृतक संजय यादव उर्फ मुन्ना खोहरी ने पंचायत राज चुनाव में वार्ड नंबर चार से जिला पार्षद का निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी