Rajasthan Premier League: आज होगी राजस्थान प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी, बॉलीवुड सिंगर रवींद्र उपाध्याय गाएंगे 'धमक के खेलो राजस्थान' 
राजस्थान

Rajasthan Premier League: आज होगी राजस्थान प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी, बॉलीवुड सिंगर रवींद्र उपाध्याय गाएंगे 'धमक के खेलो राजस्थान'

Mohit Chauhan

Rajasthan Premier League: राजस्थान में लम्बे समय से खेलों को और राज्य के घरेलु खिलाडियों को अवसर और प्रोत्साहन देने की मांग उठ रही थी।

इसी क्रम में राजस्थान सरकार और राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन ने क्रिकेट की राजस्थान प्रीमियर लीग यानी RPL की घोषणा की थी जो अब 27 अगस्त से शुरू हो रही है।

RPL की ओपनिंग सेरेमनी आज 27 अगस्त 2023 को जोधपुर के बरकतुल्लाह स्टेडियम में होगी। इसमें RPL का एंथम सांग 'धमक के खेलो राजस्थान' लाइव कंसर्ट में लांच होगा।

इस गाने को बॉलीवुड के जाने माने सिंगर और राजस्थान की मिट्टी में पैदा हुए रवींद्र उपाध्याय ने गाया है, इसका संगीत भी रवींद्र उपाध्याय और उनके 14 बर्षीय बेटे, सबसे कम उम्र के उभरते संगीतकार श्रीधर उपाध्याय ने दिया है और इसके लिरिक्स राइटर-डिरेक्टर अश्विन कुमार ने लिखे हैं।

Song's Lyrics Writer-Director Ashwin Kumar

RPL की ग्रैंड ओपनिंग के इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र, राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, RCA प्रेसिडेंट वैभव गहलोत, विश्वकप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव समेत खेलों से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहेंगे।

Rajasthan Premier League: रवींद्र उपाध्याय की आवाज भरेगी खिलाड़ियो में जोश

राजस्थान प्रीमियर लीग का गीत 'धमक के खेलो राजस्थान' चर्चा में है और इसके बारे में जब प्रसिद्ध गायक रवींद्र उपाध्याय से बात की तो उन्होंने बताया कि इस गाने के जरिये उन्होंने राजस्थान के खिलाड़ियों में जोश भरने की कोशिश की है।

साथ ही इसमें बीच में राजस्थान की जनता से बहुत मार्मिक अपील भी की है कि आपने अब तक आईपीएल के जरिये देश विदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया है। लेकिन अब समय है आ गया है कि राजस्थान की जनता खुद के बेटों का सपोर्ट करे और उनका साथ दे।

Rajasthan Premier League: राजस्थान में पहली बार हो रहा क्रिकेट का इतना बड़ा आयोजन

आपको बताते चलें कि राजस्थान में पहली बार क्रिकेट का इतना बड़ा आयोजन हो रहा है, जिसमे राजस्थान के घरेलु खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है।

सरकार और RCA खिलाडियों के सपोर्ट में है और राजस्थान की जनता अपने खिलाड़ी बेटों को सपोर्ट करने के पूरे मूड में है। इसमें 6 टीम भाग ले रही हैं, जिनके मैच जोधपुर और जयपुर में होंगे।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट