News

मंदिर के बहार एकता कपूर भिखारियों को केले फेक कर देती हुई, फोटो वायरल

Sidhant Soni

न्यूज़ – फिल्ममेकर Ekta Kapoor सोशल मीडिया पर ट्रोल का सबसे बड़ा टारगेट बन गई है। मुंबई में मंदिर के बाहर का उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एकता कपूर मंदिर के बाहर बैठे भिखारियों को केला दान करती नजर आ रही है। लेकिन यहां उनके केला देने का तरीका सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया यूजर्स ने एकता को भिखारियों को फेंककर केला देने के कारण ट्रोल करना शुरू कर दिया। वीडियो में वह केला देते हुए वह भिखारियों को छूने से खुद बचाती हुई नजर आई। यही नहीं वह काफी जल्दबाजी में भी दिखीं।यही नहीं वीडियो में एक महिला को केला फेंककर देने में केला नीचे भी गिर जाता है।

ट्रोलर्स ने केला देने के तरीके पर चुटकी ली। एक यूजर ने लिखा, 'वाह केला देने का क्या शानदार तरीका है। जैसे कि उनके हाथ पर फेंक दो? अगर आपको लगता है कि उन्हें छूने से बीमारी हो सकती है तो इस तरह के काम मत करो।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अगर वीडियो को स्लो डाउन करोगे तो आप पाओगे कि वह उनके छूने को लेकर कितनी चिंता में है। जैसे ही वे उनके पास आते हैं वह फेंककर केला देती है। पूरी तरह से भेदभाव!' एक अन्य यूजर ने एकता को यह भी सलाह दी कि इस तरीके से देना है तो बेहतर हो कि दे ही ना। उन्होंने लिखा, 'परेशानी क्या है एकता को? उसने एक बूढ़ी औरत के हाथ में फेंका और उसने गिरा। कितना घटिया है यह। बेहतर कि इस तरीके से दे ही ना।'

Religious Reservation: बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु… हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम

Bengal News: योगी आदित्यनाथ के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला, UP सीएम ने दी थी दंगाइयों को चेतावनी

महाराष्ट्र की 11 ऐसी सीटें जहां हार और जीत में था सिर्फ चंद हजार वोटों का अंतर

पांच हजार बच्चों पर गहराया पढ़ाई का संकट, स्कूल ने बच्चों के अभिभावकों से मांगी फीस

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?